विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2021

BSMEB Result 2021: जारी हुए Fauquania, Maulvi परीक्षा के रिजल्ट, यहां करें चेक

BSMEB Result 2021: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड या BSMEB, पटना, ने BSMEB Fauquania परिणाम 2021 और BSMEB मौलवी परिणाम 2021 की घोषणा की है.

BSMEB Result 2021: जारी हुए Fauquania, Maulvi परीक्षा के रिजल्ट, यहां करें चेक
नई दिल्ली:

BSMEB Result 2021: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड या BSMEB, पटना, ने BSMEB Fauquania परिणाम 2021 और BSMEB मौलवी परिणाम 2021 की घोषणा की है.

BSMEB परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsmeb.org पर एक्सेस किए जा सकते हैं. अंकों की जांच के लिए उम्मीदवारों को रोल कोड और रोल नंबर के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.

परीक्षा कक्षा 10 या मैट्रिक अंतिम परीक्षा के बराबर है और मौलवी परीक्षा कक्षा 12 या इंटरमीडिएट अंतिम परीक्षा के बराबर है. दोनों परीक्षाओं को बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है. BSMEB  Fauquania, मौलवी परिणाम 2021 डाउनलोड करने के लिए यहां सीधे लिंक दिए गए हैं.

Bihar Board BSMEB Fauquania Result 2021: Direct Link

Bihar Board BSMEB Maulvi Result 2021: Direct Link

BSMEB Result 2021:कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsmeb.org. पर जाएं.

स्टेप 2-  रिजल्ट लिंक पर क्लिक  करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4 - रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5-  रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.


हाल ही में, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट के अंतिम परीक्षा परिणामों की घोषणा की थी. इस साल, 78.04 प्रतिशत साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों ने परीक्षा दी. कक्षा 10 या मैट्रिक परीक्षा के लिए बीएसईबी परिणाम घोषित किया जाना बाकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com