BSEB Inter Exam Dates 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2021 बोर्ड परीक्षाओं के लिए 12वीं कक्षा की परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा का शेड्यूल साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल कोर्सेस के लिए जारी किया गया है. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की इंटर की परीक्षा दो सीटिंग्स में आयोजित की जाएगी. पहली सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 और दूसरी दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक.
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020-21 का नया परीक्षा कार्यक्रम । pic.twitter.com/ebtdpJh7pw
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 15, 2020
बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा की नई डेटशीट 2021 के अनुसार, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल की परीक्षाएं 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित करेगा. इससे पहले बीएसईबी (BSEB) इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2 से 13 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की जाने वाली थीं.
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा की डेट शीट 2021 में एक बयान में यह भी कहा गया है कि उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का कूल-ऑफ टाइम दिया जाएगा.
BSEB ने माध्यमिक बिहार बोर्ड 2021 परीक्षाओं के लिए कक्षा 12वीं के डमी एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार जो इंटरमीडिएट परीक्षा या कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं, वे डमी एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के डमी एडमिट कार्ड 2021 को एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं