Bihar Board Intermediate Result 2019: BSEB 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result) जारी हो गया. रिजल्ट (BSEB 12th Result 2019) वेबसाइट biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी हुआ है. बिहार बोर्ड की परीक्षा में 79.76% छात्र पास हुए हैं. कॉमर्स में 93 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, आर्ट्स में 76.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए जबकि 81.20 फीसदी स्टूडेंट्स साइंस में पास हुए हैं. बिहार बोर्ड की परीक्षा में रोहिणी प्रसाद और पवन कुमार ने 94.6 फीसद के साथ टॉप किया है. बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी. इस बार लोकसभा चुनाव के चलते बोर्ड की परीक्षा जल्दी आयोजित की गई थी. इस बार परीक्षा खत्म होने के महज 44 दिनों बाद बिहार 12वीं का रिजल्ट हुआ. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा (BSEB Intermediate Results 2019 ) में इस साल कुल 13,15,371 छात्रों ने हिस्सा लिया है. बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी, 2019 तक चली थीं. बता दें कि पिछले साल 12वीं की परीक्षा 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दी थी. 12वीं में कुल 52.95 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. आर्ट्स में 63.12, कॉमर्स में 91.32 और साइंस में 44.71 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. पिछले साल 434 अंकों के साथ कल्पना कुमारी ने टॉप किया था.
बिहार बोर्ड की वेबसाइट क्रैश, छात्र यहां चेक करें 12वीं का रिज़ल्ट
Bihar Board (BSEB) 12th Result 2019 ऐसे करें चेक
स्टेप 1: स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए Bihar Board की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए BSEB 12th Result के लिंक पर क्लिक कर करें.
स्टेप 3: रोल नंबर भरकर सबमिट करें, अब रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा से जुड़ी और खबरें
BSEB Bihar 12th Result: जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Bihar Board Intermediate Result 2019: बिहार बोर्ड की वेबसाइट क्रैश, यहां Mobile से चेक करें 12वीं का रिज़ल्ट
BSEB ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से एक क्लिक में करें चेक
BSEB Bihar Board Result: 12वीं का रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से एक क्लिक में करें चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं