
बीजू पटनायक विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी (बीपीयूटी), ओडिशा ने रेगुलर और बैक रजिस्टर्ड छात्रों की इवन सेमेस्टर परीक्षा 2017-2018 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. संबंधित कॉलेजों ने छात्रों को रंगीन फोटो अपलोड करने के बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा दी है. प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट bputodisha.in पर उपलब्ध होगा. बीपीयूटी ने कुछ दिन पहले ही ऑड सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए थे.
यूपी में नही खुलेगा नया इंजीनियरिंग कॉलेज, 62 प्रतिशत सीटें खाली Reported by: भाषा
ऑफिशियल वेबसाइट पर रि-चेकिंग या री-इवैल्यूएशन का लिंक एक्टिव हो गया है. इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा. ऑड सेमेस्टर एग्जामिनेशन 2017-18 का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है.
IIT JAM 2018 का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक
बीजू पटनायक विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी के बारे में
2002 में स्थापित, बीजू पटनायक विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी (बीपीयूटी), ओडिशा का मुख्यालय राउरकेला में हैं. विश्वविद्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य तकनीकी कॉलेजों में आने वाले छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देना सुनिश्चित करना था. विश्वविद्यालय में लगभग 110 कॉलेज हैं, जिसमें लगभग 58,000 छात्र शिक्षा प्राप्त करते हैं. इन विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग और वास्तुकला, व्यवसाय प्रबंधन और होटल प्रबंधन, कंप्यूटर अध्ययन और फार्मेसी विषयों का ज्ञान छात्रों को दिया जाता है. इनमें से कई विषयों में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों की सुविधा छात्रों को दी गई है.
बीजू पटनायक विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी के बारे में
2002 में स्थापित, बीजू पटनायक विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी (बीपीयूटी), ओडिशा का मुख्यालय राउरकेला में हैं. विश्वविद्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य तकनीकी कॉलेजों में आने वाले छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देना सुनिश्चित करना था. विश्वविद्यालय में लगभग 110 कॉलेज हैं, जिसमें लगभग 58,000 छात्र शिक्षा प्राप्त करते हैं. इन विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग और वास्तुकला, व्यवसाय प्रबंधन और होटल प्रबंधन, कंप्यूटर अध्ययन और फार्मेसी विषयों का ज्ञान छात्रों को दिया जाता है. इनमें से कई विषयों में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों की सुविधा छात्रों को दी गई है.
करियर की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं