BPSC Prelims 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार को 66वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी की है. नोटिस के अनुसार, बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए 562 रिक्तियां हैं. इसके साथ आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए टेंटेटिव तारीख की भी घोषणा की है. 66वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 27 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी, जो उम्मीदवार भर्ती के लिए अपने आवेदन सफलतापूर्वक जमा करेंगे, वे प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे.
BPSC 66वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू होगी और 20 अक्टूबर को समाप्त होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
BPSC 66th Official Notification
BPSC 66th Notification: जरूरी तारीखें
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू- 28 सितंबर
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त- अक्टूबर 20
- BPSC 66वीं प्रारंभिक प्ररीक्षा- 27 दिसंबर
इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के जरिए पुलिस अधीक्षक, जेल अधीक्षक, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, ऊपरी चुनाव अधिकारी, प्लानिंग कमिश्नर, बिहार प्रोबेशन सेवा अधिकारी, अतिरिक्त जिला परिवहन अधिकारी, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर, लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर, रेवेन्यू ऑफिसर, ब्लॉक पंचायती राज ऑफिसर और अन्य अधिकारी सहित विभिन्न पदों के लिए 562 रिक्तियों को भरा जाएगा.
जिन उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है वे उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य हैं. भर्ती के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू को पास करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं