BPSC 67th Prelims Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा प्रारंभिक रिजल्ट आज जारी करने वाला था. वहीं खबर है कि आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के नतीजों को आज घोषित नहीं करेगा. इसकी सूचना आयोग के सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक द्वारा साझा की गई है. सचिव द्वारा जारी किए गए सूचना के मुताबिक बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट अब मंगलवार या बुधवार को जारी किया जा सकता है. BPSC 67th Prelims Result 2022 की घोषणा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic पर किया जाएगा. रिजल्ट को वेबसाइट से चक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी.
GATE 2023 एप्लीकेशन विंडो थोड़ी देरी में हो जाएगी बंद, ऐसे करें फॉर्म में सुधार
बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के नतीजों का इंतजार पांच लाख से अधिक उम्मीदवारों को है. राज्य के एक हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 30 सितंबर को 5 लाख से अधिक उम्मीदवार ने यह परीक्षा दी थी. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में किया गया था. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चली थी.
IIFT Exam 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज है अंतिम तारीख, एग्जाम 18 दिसंबर को
बीपीएससी 2022 परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाने थे. और बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर को किया जाना था. जबकि मुख्य परीक्षा के नतीजों की घोषणा 14 मार्च 2023 को की जाएगी. बीपीएससी 67वीं मुख्य परिणाम घोषित होने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 29 मार्च, 2023 को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. 67वीं बीपीएससी 2022 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 28 मई, 2023 को घोषित किया जाएगा.
NEET PG का रीवाइज्ड टाइमटेबल हुआ जारी, अलॉटेट कॉलेज को 19 नवंबर तक कर सकते हैं रिपोर्ट
बता दें कि बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से राज्य में 802 पदों पर भर्तियां होंगी. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2022 को किया गया था. पहले यह परीक्षा 8 मई को होनी थी, लेकिन बीपीएससी के प्रश्न पत्रों का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने परीक्षा रद्द कर दी थी.
BPSC 67th CCE result 2022: ऐसे करें चेक
1.बीपीएससी की 67वीं आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर BPSC 67वीं प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3.बीपीएससी 2022 लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
4.बीपीएससी 67वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.बीपीएससी 67वीं रिजडल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं