मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने 26 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2020 तक की स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां (Winter Vacation) कैंसिल कर दी हैं और शिक्षण सत्र जारी रखने को कहा है. यह निर्णय COVID-19 महामारी के कारण स्कूली पढ़ाई में आई बाधा और नुकसान को देखते हुए लिया गया है. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार शीतकालीन अवकाश कैंसिल करने से छात्रों को पढ़ाई करने, पढ़ाई से संबंधित संदेह पूछने और शिक्षकों के साथ अतिरिक्त कक्षाएं लेने का अधिक समय मिलेगा.
स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश ने कहा, "स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों का शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए घोषित 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक का शीतकालीन अवकाश निरस्त कर दिया है. यह निर्णय बोर्ड एवं स्थानीय परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों का शिक्षकों से सीधे संवाद के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध कराने के लिए लिया गया है."
स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों का शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए घोषित 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक का शीतकालीन अवकाश निरस्त कर दिया है। यह निर्णय बोर्ड एवं स्थानीय परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों का शिक्षकों से सीधे संवाद के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध कराने के लिए लिया गया है। pic.twitter.com/mOf6Bd8nyz
— School Education Department, MP (@schooledump) December 23, 2020
मध्य प्रदेश सरकार ने COVID-19 वायरस फैलने के कारण मार्च में स्कूलों को बंद करने की घोषणा की थी. सरकार ने आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 और राज्य बोर्ड परीक्षा 2021 को ध्यान में रखते हुए 18 दिसंबर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं