
Board Exam 2021: कोविड-19 महामारी की वजह से अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा (Board Exams 2021) की तरीखें स्पष्ट नहीं हैं, इसके बावजूद कई स्कूल ऑनलाइन प्री-बोर्ड परीक्षा करा रहे हैं, ताकि उनके विद्यार्थी पूरी तरह से तैयार रहें. शिक्षा मंत्रालय ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों पर अभी फैसला नहीं किया है, हालांकि, उसने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षाएं पारंपरिक तरीके से ही होंगी. दिल्ली के स्कूल परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम तक ही सीमित कर रहे हैं जबकि गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा के स्कूल भी संबंधित राज्य सरकारों द्वारा दी गई ढील के तहत मिश्रित तरीके से परीक्षा करा रहे हैं.
दिल्ली के रोहिणी स्थित एमआरजी स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका बरार ने कहा, ‘‘सीबीएसई ने नीट (NEET) और जेईई-2020 (JEE) परीक्षा महामारी के बावजूद ऑफलाइन कराई. यह पुख्ता संकेत है कि 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को भी खुद को ऑफलाइन परीक्षा के लिए तैयार रखना चाहिए. हमने विद्यार्थियों और शिक्षकों की संरक्षा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्री-बोर्ड की परीक्षा ऑनलाइन कराने की व्यवस्था की है.'' उन्होंने कहा, ‘‘ विद्यार्थियों के लिए यह तैयारी पर्याप्त नहीं है. हम सीबीएसई (CBSE) के दिशानिर्देश के अनुरूप ऑफलाइन परीक्षा कराने की संभावना तलाश रहे हैं.''
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित डीपीएस स्कूल की प्रधानाचार्य पल्लवी उपाध्याय के मुताबिक स्कूल ने प्री-बोर्ड की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की है, लेकिन जनवरी में ऑफलाइन परीक्षा लेने की भी योजना है. उन्होंने कहा, ‘‘ महामारी के बीच हम बोर्ड परीक्षा वाली कक्षाओं के विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूरा कर पाए हैं और सीबीएसई (CBSE) के दिशानिर्देश के अनुरूप पहली प्री-बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की है.''
उन्होंने कहा, ‘‘पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने विद्यार्थियों और उनके माता-पिता के साथ डिजिटल संवाद सत्र रखा. हमारी प्रणाली इस तरह से तैयार की गई है कि निरीक्षक और विद्यार्थी के लिए पारदर्शी हो.''
पुष्पांजलि विहार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि बिस्वाल ने कहा, ‘‘बोर्ड की अधिकतर परीक्षा 80 अंक की होती हैं और इसलिए हम चाहते हैं कि विद्यार्थियों को पूरे प्रश्नपत्र के उत्तर लिखने का अभ्यास हो, इसलिए हमने प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र को दो हिस्सों में बांटा है ताकि विद्यार्थी दोनों हिस्सों के उत्तर लिखकर एक दिन में कुछ अंतराल में या दो अलग दिनों में जमा कर सके.''
गौरलतब है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक' ने 10 दिसंबर को विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया था और आगामी बोर्ड परीक्षा संबंधी विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया था. निशंक 22 दिसंबर को शिक्षकों के साथ संवाद करेंगे, जिसके बाद परीक्षा की तारीखों की घोषणा होने की उम्मीद है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं