Bihar Board Matric Exam 2024: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ( BSEB) ने साल 2024 की मैट्रिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. बोर्ड की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, स्कूलों के प्रमुख अब बीएसईबी 10वीं परीक्षा 2024 (BSEB 10th Exam 2024) के लिए कक्षा 9वीं के छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अब 16 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं. वे छात्र जिनकी फीस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद जमा नहीं हुई है, उनका रजिस्ट्रेशन शुल्क भी उनके स्कूल के प्रधान द्वारा 16 जनवरी 2023 तक जमा किया जा सकेगा और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी. बिहार बोर्ड ने साल 2024 मैट्रिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बढ़ी हुई तारीख की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है.
#BSEB #BiharBoard #Bihar #MatricExam2024 pic.twitter.com/oCOkAzkx1q
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) January 10, 2023
SBI PO Prelims Result 2022: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट sbi.co.in पर, दिसंबर में हुई थी परीक्षा
बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर छात्र हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्कूल के प्रमुख को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और दिए गए लॉगिन लिंक में आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा. बता दें कि बीएसईबी इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन 2024 (BSEB Intermediate Registration 2024) को भी 16 जनवरी, 2023 तक बढ़ा दिया गया है.
CA Final, Inter 2022 Result: सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित, हर्ष चौधरी ने किया टॉप
बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन फरवरी 2023 में किया जाएगा. बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा (BSEB Matric exam) 14 फरवरी 2023 को जबकि बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा (BSEB Intermediate exam) 1 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी.
Top Careers For 2023: ये हैं साल 2023 के टॉप करियर ऑप्शन, इन 20 जॉब्स की है High Demand
BSEB Matric Exam 2024: इन स्टेप को फॉलो करें
1.संबंधित स्कूल में जाएं और पंजीकरण फॉर्म जमा करें.
2.सभी विवरण ध्यान से भरें और पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं.
3.सिग्नेचर करें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें.
4.अब शुल्क के साथ भरा हुआ मैट्रिक परीक्षा 2024 पंजीकरण फॉर्म जमा करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं