Bihar Board 12th result: बिहार बोर्ड (BSEB) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट सोमवार शाम ऑनलाइन जारी किया है. इस बार बिहार बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षाएं 3 फरवरी को शुरू होकर 13 फरवरी तक 2 शिफ्ट्स में आयोजित की गई थीं. इस साल 12वीं क्लास की परीक्षा में करीब 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था. वहीं, इस साल 12वीं क्लास में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 80.44 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
Bihar Board 12th Result Direct Link
12वीं क्लास की परीक्षा में 4.4 लाख स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन के साथ पास हुए हैं. बिहार बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
BSEB 12th result released: किस स्ट्रीम में कितने स्टूडेंट्स हुए पास
- इस बार 12वीं क्लास की कॉमर्स स्ट्रीम में 93.26 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम में 93.02 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
- आर्ट्स स्ट्रीम में इस बार 81.44 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं, जबकि पिछले साल 76.53 फीसदी स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली थी.
- साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट में इस बार गिरावट हुई है. इस बार साइंस में 77.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 81.20 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी.
इतने फीसदी स्टूडेंट्स ने मारी बाजी
इस बार 12वीं क्लास की तीनों स्ट्रीम में कुल 80.44 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं.
डायरेक्ट लिकं से करें चेक
बिहार बोर्ड की 12वीं क्लास का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
आर्ट्स स्ट्रीम में साक्षी कुमारी ने किया टॉप
इस बार बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा की आर्ट्स स्ट्रीम में साक्षी कुमारी, मुकेश कुमार, सिंपी कुमारी, रोहित पासवान, ज्ञानोदय कुमार, पूजा कुमारी, नवीन कुमार और अवधेष कुमार ने टॉप 5 में कब्जा जमाया है. टॉपर साक्षी कुमारी ने 94.8 फीसदी अंकों से परीक्षा पास की है.
कॉमर्स स्ट्रीम में इन स्टूडेंट्स ने टॉप 5 में बनाई जगह
इस बार बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा की कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा, सुधांशु नारायण चौधरी, ब्यूटी राज, राहुल कुमार, करनाल कुमार, अमित कुमार, सबीहा परवीन, यशवंत राज, सौम्या भाटी टॉप 5 में रहे.
साइंस स्ट्रीम की टॉप 5 लिस्ट शामिल हैं ये स्टूडेंट्स
इस बार बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा की साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी, विक्की कुमार, जहांगीर आलम, शिवम कुमार वर्मा, मनीष कुमार जायसवाल, नवीन कुमार, गौतम कुमार, अभिषेक सुमन, शिवानी शर्मा, उज्ज्वल कुमार, ज्योत्सना शिखा, किशन कुमार, सुशील कुमार गुप्ता, श्रेया कुमारी और अंकिता कुमारी टॉप 5 में रहे.
इतने स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए
इस साल 12वीं क्लास में 4,43,284 लाख स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं