Bihar Board Exam 2022: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है और छात्रों को परीक्षा के दौरान जूता-मोजे पहनने की अनुमति दी गई है. बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (Bihar Board 12th Exam) से जुड़े नोटिफिकेशन के अनुसार 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में आ सकते हैं और एग्जाम दे सकते हैं. दरअसल बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर जो गाइडलाइंस जारी की गई थी उसमें परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं दी गई थी. लेकिन अब बोर्ड ने अपना ये फैसला बदल लिया है.
फरवरी में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Board 12th Exam Date)
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो रही है, जो कि 14 फरवरी तक चलने वाली है. परीक्षा दो पालियों में होगी जो कि सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक की है. वहीं बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की थ्योरी परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक होगी और प्रैक्टिकल परीक्षा 20 जनवरी से 22 जनवरी 2022 तक आयोजित की जानी है.
ये भी पढ़ें- Republic Day Speech 2022 : गणतंत्र दिवस पर ऑनलाइन भाषण की तैयारी ऐसे करें
इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (Bihar Board Exam Admit Card)
बीएसईबी द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है और छात्र बोर्ड की आधिकारी वेबसाइट पर जाकर कक्षा 12 वीं और 10 वीं के छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं की डेट शीट (Bihar Board 10th Date Sheet 2022) -
गणित - 17 फरवरी 2022
विज्ञान - 18 फरवरी 2022
सामाजिक विज्ञान- 19 फरवरी 2022
अंग्रेजी- 20 फरवरी 2022
मातृभाषा (हिंदी, उर्दू, बंगाली, मैथिली)- 22 फरवरी 2022
दूसरी मातृभाषा 23 फरवरी 2022
वैकल्पिक (अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, अरबी, फारसी) 24 फरवरी 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं