विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2022

Bihar Board Exam: 12वीं कक्षा की परीक्षा कल से शुरू, अच्छे अंक लाने के लिए करें ये टिप्स फॉलो

Bihar Board Inter Exam 2022: एक फरवरी को गणित और हिंदी का पेपर है. बीएसईबी कक्षा 12 की इंटर परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली पाली में गणित की परीक्षा जबकि दूसरी पाली में हिंदी का पेपर होगा.

Bihar Board Exam: 12वीं कक्षा की परीक्षा कल से शुरू, अच्छे अंक लाने के लिए करें ये टिप्स फॉलो
Bihar Board Exam 2022: कल है 12वीं का गणित और हिंदी का पेपर
नई दिल्ली:

Bihar Board Inter Exam 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 12 यानी इंटरमीडिएट (इंटर) परीक्षा 2022 कल से शुरू हो रही हैं. एक फरवरी को गणित और हिंदी का पेपर है. बीएसईबी कक्षा 12 की इंटर परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक की है. वहीं दूसरी पाली दूसरी दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक की है. पहली पाली में गणित की परीक्षा का आयोजन किया जाना है. जबकि दूसरी पाली में हिंदी का पेपर होगा. 

इस तरह से करें तैयारी

कल जो भी छात्र परीक्षा देने जा रहे हैं, वो नीचे बताई गई टिप्स को अपनाएं. इन टिप्स की मदद से आसानी से आप तैयारी कर सकेंगे और सही से परीक्षा दे सकेंगे.

1. गणित और हिंदी की परीक्षा के लिए कम ही समय बचा है. इसलिए अंतिम समय में किसी नए विषय को पढ़ने की जगह, जो आपने पढ़ा है, उसका रिविजन करें. ताकि आपको पढ़ा हुआ सब अच्छे से याद रहे.

2. परीक्षा से पहले आप पुराने प्रश्न पत्रों को जरूर हल करें. ऐसे करने से पेपर देते हुए आसानी होती है.

3. परीक्षा के पैटर्न को अच्छे से समझ लें. 

4. अंतिम समय में केवल उन्हीं चीजों को पढ़ें जो बेहद ही जरूरी हों.

5. नींद अच्छे से लें और ताजा दिमाग के साथ परीक्षा देने के लिए जाएं.

6. बीएसईबी इंटर के छात्रों को प्रश्नों को पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट मिलेगा. इस समय के दौरान आप ये तय कर लें की कौन सा प्रश्न आपको कब करना होगा.

बीएसईबी कक्षा 12 इंटर परीक्षा तिथियां (BSEB Class 12 Inter Exam Dates) -

बिहार बोर्ड कक्षा 12 इंटर 2022 परीक्षाएं 14 फरवरी को पूरी होंगी. वहीं किस दिन कौन से विषय की परीक्षा है, आइए उसपर नजर डालते हैं.

1 फरवरी-  गणित (सुबह) और हिन्दी (शाम)

2 फरवरी -भौतिक विज्ञान (सुबह) और अंग्रेज़ी (शाम)

3 फरवरी- रसायन विज्ञान (सुबह) और भूगोल, कृषि (शाम)

4 फरवरी- अंग्रेजी (सुबह) और इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर 1 (शाम)

7 फरवरी -जीवविज्ञान (सुबह) और राजनीति विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन (शाम)

8 फरवरी- हिंदी (सुबह) और अर्थशास्त्र (शाम)

9 फरवरी, भाषा पेपर (सुबह) और मनोविज्ञान, उद्यमिता (शाम)

10 फरवरी- संगीत, फाउंडेशन कोर्स (सुबह) और  गृह विज्ञान, वैकल्पिक विषय ट्रेड पेपर 2 (शाम)

11 फरवरी- सोशियोलॉजी, इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर 3 (सुबह) और एनआरबी पेपर्स (शाम)

12 फरवरी- लेखा, दर्शनशास्त्र (सुबह) और एमबी मैथिली, Alt. अंग्रेज़ी (शाम)

14 फरवरी  -भाषा पेपर (सुबह) और वोकेशनल पेपर (शाम)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
Bihar Board Exam: 12वीं कक्षा की परीक्षा कल से शुरू, अच्छे अंक लाने के लिए करें ये टिप्स फॉलो
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com