Bihar Board Class 12 Result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 1 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 तक कक्षा 12 की फाइनल परीक्षा का आयोजन किया था और जल्द ही परिणाम घोषित होने की उम्मीद है.
बीएसईबी कक्षा 12वीं का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा. बीएसईबी को अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर परिणाम की तारीख और समय की घोषणा करने की उम्मीद है. COVID-19 संबंधित नियमों का पालन करते हुए, इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा 13.50 लाख छात्रों के लिए आयोजित की गई थी.
बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं देश भर के 1,473 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं. बीएसईबी ने कहा कि 13,50,233 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे गए थे.
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) February 13, 2021
पिछले साल, कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम मार्च में घोषित किया गए हैं. परिणाम केवल 25 दिनों में जारी किए गए थे. कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत छात्र पिछले साल पास हुए थे.
साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी 476 अंक पाकर अव्वल रहीं. कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 अंकों के साथ और कला वर्ग में साक्षी कुमारी (474) अव्वल रहीं.
अब तक घोषित राज्य बोर्ड परीक्षा की तारीखों के आधार पर, BSEB कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा दोनों का संचालन करने वाला भारत का पहला बोर्ड होगा और परिणाम घोषित करने वाला पहला बोर्ड भी हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं