Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.88 प्रतिशत है. इस परीक्षा में बिहार की रामायणी रॉय ने टॉप किया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने गुरुवार, 31 मार्च को मैट्रिक, कक्षा 10 की परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 17 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. इस साल बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 4,24,857 छात्रों ने फर्स्ट डिविजन से पास किया है. वहीं सेकेंड डिविजन से 4,24,857 छात्रों ने और थर्ड डिविजन से 3,47,637 छात्रों ने पास किया है.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम 16 लाख से अधिक छात्रों के लिए घोषित किया गया है. बिहार बोर्ड मैट्रिक का परिणाम रिकॉर्ड समय में घोषित किया गया, बीएसईबी के अधिकारी ने परिणाम की घोषणा करते हुए कहा. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉप 5 रैंक में आठ छात्रों को रखा गया है जबकि 47 छात्रों को शीर्ष 10 रैंक में रखा गया है.
बीएसईबी के कक्षा 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in,
biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं