कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद, बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) आज स्क्रूटनी के लिए आवेदन विंडो खोलेगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट - biharboardonline.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 17 अप्रैल को स्क्रूटनी के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा.
कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 16,54,171 छात्र उपस्थित हुए थे. जिसमें 8,29,278 लड़कियां थीं जबकि 8,24,893 लड़के थे। कुल 12,93,054 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनमें 6,76,518 लड़के थे जबकि 6,16,536 लड़कियां थीं.
छात्र प्रति विषय शुल्क का भुगतान करके उत्तर स्क्रिप्ट के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाओं को फिर से पढ़ेंगे और छात्रों के लिए रिवाइज्ड परिणाम जारी करेंगे, जिसकी तारीखें जल्द ही निकल जाएंगी.
BSEB 10th Scrutiny 2021:कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2-‘scrutiny registration' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3-मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- BSEB Class 10 scrutiny form पर एंटर करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5- अब फीस का भुगतान करें.
छात्र अपने मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं. जो एक या दो विषयों में फेल हुए उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं