विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2017

बिहार मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का परिणाम जारी, 64.54 फीसदी पास

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक परीक्षार्थी मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा-2017 का रिजल्ट समिति के वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और रोल कोड के माध्यम से देख सकेंगे. लिंक समिति की मेन वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा.

बिहार मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का परिणाम जारी, 64.54 फीसदी पास
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए. इस मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2017 में कुल 231962 परीक्षार्थी ने भाग लिया. जिनमें 138054 छात्राएं और 93908 छात्र शामिल हुए थे. इस परीक्षा में कुल 149703 परीक्षार्थी ही पास हुए हैं. इस परीक्षा में 64.54 पास तो कुल 79169 परीक्षार्थी यानी 34.13 प्रतिशत फेल हुए हैं.

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक परीक्षार्थी मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा-2017 का रिजल्ट समिति के वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और रोल कोड के माध्यम से देख सकेंगे. लिंक समिति की मेन वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा. वहीं मैट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा सह विशेष परीक्षा 2017 को लेकर आनंद किशोर का कहना है कि इसका रिजल्ट परीक्षा की समाप्ति से 23 दिनों के अंदर प्रकाशित किया जा रहा है. जो कि समिति के इतिहास में रिकॉर्ड होगा. उन्होंने कहा कि समिति के जरिए रिजल्ट के प्रोसेसिंग की पूरी प्रक्रिया को आधुनिकतम तकनीक के माध्यम से पूरा करवाया जा रहा है, जिससे परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे.
 
वहीं परिणाम पर गौर किया जाए तो इस परीक्षा में कुल पास होने वाले परीक्षार्थियों में 62450 छात्र तथा 87253 छात्राएं हैं. जिसमें कुल 4234 परीक्षार्थी (1972 छात्राएं और 2262 छात्र) इस परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. इसके अलावा 88309 परीक्षार्थी (49895 छात्राएं और 38414 छात्र) द्वितीय श्रेणी और 57123 परीक्षार्थी (35380 छात्राएं और 21743 छात्र) तृतीय श्रेणी से पास होने में सफल रहे हैं. परीक्षा के आयोजन के दौरान 20 परीक्षार्थियों को कदाचार में लिप्त भी पाया गया. जिसके कारण उन्हें परीक्षा देने से निष्कासित कर दिया गया.

इसके अलावा विशेष परीक्षा 2017 में कुल 1379 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से कुल 636 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है. घोषित परिणाम में कुल 410 परीक्षार्थी यानी 64.47 प्रतिशत पास और 226 परीक्षार्थी यानी 35.53 प्रतिशत परीक्षार्थी फेल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक विशेष परीक्षा 2017 में कुल 743 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम को कई वजहों से रोका गया है. जिसके जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा. इस परीक्षा में 69 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से, 201 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से और 140 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.
 समिति अध्यक्ष के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के जरिए पहली बार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2017 और मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2017 के परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी का आवेदन करने की सुविधा दी गई है, जिसके तहत इस परीक्षा में अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट परीक्षार्थियों को 28 अगस्त 2017 से 1 सितंबर 2017 के बीच स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2017 के परीक्षार्थी समिति की वेबसाइट और मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2017 के परीक्षार्थी बेवसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षार्थी ऑफलाइन तरीके से आवेदन राज्य के 9 प्रमंडलीय मुख्यालयों में स्थित समिति के क्षेत्रीय कार्यालयों में भी कर सकते हैं. स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुल्क 70 रुपये निर्धारित किया गया है.

बता दें कि मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल सह विशेष परीक्षा 2017 का आयोजन इस साल 27 जुलाई 2017 से 31 जुलाई 2017 के बीच किया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com