Bihar Board BSEB 12th Result: ​बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट कुछ ही घंटे में, जानें चेक करने का तरीका

Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड का रिजल्ट कुछ ही घंटों में जारी होने वाला है.राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की है.  

Bihar Board BSEB 12th Result: ​बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट कुछ ही घंटे में, जानें चेक करने का तरीका

BSEB Result : आज दोपहर 3 बजे इंटरमीडिएट, कक्षा 12 के परिणाम जारी किए जाएंंगे.

नई दिल्ली:

BSEB Inter 12th Result 2021: बिहार बोर्ड का रिजल्ट कुछ ही घंटों में जारी होने वाला है.राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की है. उन्होंने कहा, बुधवार, 6 मार्च को दोपहर 3 बजे इंटरमीडिएट, कक्षा 12 के परिणाम की घोषणा करेंगे. इस मौके पर बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर, संजय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव उपस्थित रहेंगे. बता दें कि जैसे ही रिजल्ट की घोषणा होगी बिहार बोर्ड के कक्षा 12वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. यहां से ही छात्र स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (Bihar School Examination Board) की ओर से पहले ही बीएसईबी इंटर क्लास 12वीं की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. जिसपर छात्रों को आपत्ति दर्ज करने का समय भी दिया गया था. वहीं आज 12वीं के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.

UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से शुरू, परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए यहां पढ़ें

INTERMEDIATE ANNUAL EXAM, 2022 : Result to be announced on 16.03.2022.#BSEB#Inter_Result_2022pic.twitter.com/m5io1BDVb3

बीएसईबी 12वीं परिणाम कैसे चेक करें

आज 3 बजे रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र नतीजे देख सकते हैं. बिहार बोर्ड इंटर परिणाम 2022 चेक करने की प्रक्रिया नीचे विस्तार से बताई गई है. 

biharboardonline.bihar.gov.in लिंक पर जाएं. यहां पर होम पेज पर परिणाम लिंक दिया गया होगा. इसपर क्लिक कर दें. 

अब आप अपना रोल नंबर और पूछी गई अन्य जानकारी सही से भर दें.

बीएसईबी 12वीं का परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. भविष्य में उपयोग के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.

इतने अंक वाले होंगे पास

1.पास प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
2.थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपरों में अलग-अलग न्यूनतम अंक हासिल करने होंगे
3.थ्योरी पेपर के मामले में, न्यूनतम अंक 30 प्रतिशत है.

फेल होने पर देनी होगी फिर से परीक्षी

दो से अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्रों को दोबारा से परीक्षा देनी होगी. वहीं पास होने के बाद ही उन्हें ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. वहीं उम्मीदवार अपनी आंसर शीट के पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

VIDEO: यूक्रेन से लौटे मेडिकल के भारतीय छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हुईं


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com