देश की प्रतिष्ठित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू), वाराणसी ने सत्र 2017 के लिए एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2016 है.
कोर्स
एमबीए - 46 सीटें ( स्पेशलाइजेशन - मार्केटिंग/एचआरएम/फाइनेंस/ऑपरेशंस मैनेजमेंट/आईटी)
एमबीए - इंटरनेशनल बिजनेस - 46 सीटें - ( स्पेशलाइजेशन - मार्केटिंग/एचआरएम/फाइनेंस/ऑपरेशंस मैनेजमेंट/आईटी/ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशंस)
किसी भी विषय से ग्रेजुएट उम्मीदवार इन कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं.
चयन
दोनों ही कोर्सेज में एडमिशन कैट स्कोर के जरिए होगा. क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू राउंड से भी गुजरना होगा.
और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
कोर्स
एमबीए - 46 सीटें ( स्पेशलाइजेशन - मार्केटिंग/एचआरएम/फाइनेंस/ऑपरेशंस मैनेजमेंट/आईटी)
एमबीए - इंटरनेशनल बिजनेस - 46 सीटें - ( स्पेशलाइजेशन - मार्केटिंग/एचआरएम/फाइनेंस/ऑपरेशंस मैनेजमेंट/आईटी/ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशंस)
किसी भी विषय से ग्रेजुएट उम्मीदवार इन कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं.
चयन
दोनों ही कोर्सेज में एडमिशन कैट स्कोर के जरिए होगा. क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू राउंड से भी गुजरना होगा.
और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
BHU MBA Admissions 2017, MBA Admissions, Mba Ib, Bhu Admissions, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बीएचयू, एमबीए