BHU Admission 2023: बीएचयू ने अपने अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों में दाखिले की प्रक्रिया आज से शुरू करेगा. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बुधवार, 7 जून से शुरू करेगा. बीएचयू यूजी रजिस्ट्रेशन 26 जून तक किया जा सकता है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए उपस्थित होने वाले छात्र यूजी प्रोग्रामों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार जो सीयूईटी यूजी 2023 में उपस्थित हुए हैं या होने वाले हैं वे बीएचयू के आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. बीएचयू यूजी प्रवेश तिथि की घोषणा करते हुए विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश रमन ने कहा कि स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण अगले सप्ताह की शुरुआत में शुरू होगा.
बीएचयू यूजी प्रोग्रामों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को प्रवेश लेने से पहले उस कार्यक्रम के लिए अपनी योग्यता की जांच कर लेनी चाहिए. बीएचयू यूजी प्रवेश 2023 की प्रक्रिया उम्मीदवार के पंजीकरण के आधार पर आगे बढ़ेगी. इच्छुक छात्र बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in से यूजी प्रोग्रामों के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बीएचयू ने एक बयान में कहा "प्रासंगिक विवरणों की जांच करने के लिए, आवेदकों को आगे बढ़ने से पहले वेब पोर्टल पर उपलब्ध बीएचयू सूचना बुलेटिन 2023 को ध्यान से पढ़ना चाहिए.”
गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए अब डेट तक भरे जाएंगे फॉर्म
विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए 'बीएचयू में प्रवेश के लिए पंजीकरण कैसे करें' नाम का एक वीडियो भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर डाला है. बीएचयू ने कहा कि आवेदकों के लाभ के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल भी दिए गए हैं.
TBSE 10th, 12th Result 2023 Live: त्रिपुरा बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज जारी करेगा! लेटेस्ट अपडेट
बीएचयू स्टूडेंट को कई तरह के प्रोग्राम ऑफर करता है. यहां बैचलर प्रोग्राम तीन साल के, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम दो साल जबकि डिप्लोमा प्रोग्राम एक या दो साल का हो सकता है. किसी भी कोर्स का ड्यूरेशन कोर्स पर आधारित होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं