विज्ञापन

असम बोर्ड रिजल्ट 2025 जल्द होगा जारी, ऑफिशियल वेबसाइट के साथ NDTV पर ऐसे करें चेक 

Assam Board HSLC Result 2025: असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) जल्द ही असम बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट की घोषणा करेगा. स्टूडेंट SEBA के साथ एनडीटीवी (NDTV) के https://ndtv.in/education/results पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

असम बोर्ड रिजल्ट 2025 जल्द होगा जारी, ऑफिशियल वेबसाइट के साथ NDTV पर ऐसे करें चेक 
असम बोर्ड रिजल्ट 2025 जल्द होगा जारी
नई दिल्ली:

Assam Board Class 10th Results 2025: असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) जल्द ही 2025 हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र SEBA की आधिकारिक वेबसाइट site.sebaonline.org/results पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं. स्टूडेंट एनडीटीवी (NDTV) के https://ndtv.in/education/results पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट को नाम, ईमेल, फोन, राज्य, बोर्ड, कक्षा, स्ट्रीम और रोल नंबर दर्ज करना होगा. इसके अलावा स्टूडेंट SEBA का एक आधिकारिक मोबाइल ऐप भी है जो आपको अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर अपने परिणाम देखने की सुविधा देता है.

AISSEE 2025 Admit Card 2025: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड 

एनडीटीवी के रिजल्ट पेज पर असम बोर्ड परीक्षा परिणाम कैसे देखें (How to check Assam Board exam results on NDTV's results page?)

  • NDTV ने इस साल असम बोर्ड की परीक्षा देने वाले सभी छात्रों की मदद के लिए एक विशेष पेज लॉन्च किया है.

  • एक टैब कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं रिजल्ट को निर्दिष्ट करेगा.

  • आपको अन्य विवरणों के साथ दिए गए स्थान पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.

  • सही विवरण दर्ज करने के बाद, सबमिट पर क्लिक करने के बाद कक्षा 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

JEE Main 2025: बदल सकती है जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा की तारीखें, एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया

असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 (How to Check Assam HSLC Result 2025)

  • सबसे पहले स्टूडेंट seba की आधिकारिक वेबसाइट site.sebaonline.org पर जाएं. 

  • होमपेज पर HSLC Result 2025 लिंक चुनें.

  • आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा.

  • रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और सत्र दर्ज करें.

  • असम HSLC Result 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • मार्कशीट की जांच करें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी लें.

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, जल्दी करें अप्लाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: