ARWU Ranking 2020: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम बड़ी उपलब्धि, ARWU रैंकिंग में पहली बार बनाई जगह

ARWU Ranking 2020: अकेडमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज़ (ARWU) 2020 की घोषणा कर दी गई है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) पहली बार इस रैंकिंग में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है.

ARWU Ranking 2020: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम बड़ी उपलब्धि, ARWU रैंकिंग में पहली बार बनाई जगह

ARWU Ranking 2020: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को पहली बार मिली जगह.

नई दिल्ली:

ARWU Ranking 2020: अकेडमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज़ (ARWU) 2020 की घोषणा कर दी गई है. इस रैंकिंग को शंघाई रैंकिंग भी कहा जाता है. सबसे खास बात यह है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) पहली बार इस रैंकिंग में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है. ARWU रैंकिंग 2020 ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय को विश्व स्तर पर 801-900 ब्रैकेट में रखा है. राष्ट्रीय लिस्ट की बात करें तो एएमयू (AMU) को वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) के साथ 8-9 स्थान पर रखा गया है.

इस लिस्ट में शामिल किए जाने वाले अन्य भारतीय संस्थान हैं: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास, कलकत्ता विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, IIT दिल्ली, IIT खड़गपुर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), अन्ना विश्वविद्यालय, भारथिअर विश्वविद्यालय, IIT कानपुर, IIT रुड़की और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER).

ARWU Ranking 2020: ये हैं भारत के टॉप इंस्टीट्यूशन

इंस्टीट्यूट  -  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc)
वर्ल्ड रैंक - 501- 600
नेशनल रैंक - 1

इंस्टीट्यूट - आईआईटी मद्रास, कलकत्ता विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय
वर्ल्ड रैंक - 601- 700
नेशनल रैंक - 2- 4

इंस्टीट्यूट - आईआईटी दिल्ली , IIT खड़गपुर , जेएनयू
वर्ल्ड रैंक - 701- 800
नेशनल रैंक - 5-7

इंस्टीट्यूट - अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) , वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT)
वर्ल्ड रैंक - 801- 900
नेशनल रैंक - 8-9

इंस्टीट्यूट -  एम्स ,  अन्ना विश्वविद्यालय , भारथिअर विश्वविद्यालय,  IIT कानपुर , IIT रुड़की , इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER)
वर्ल्ड रैंक - 901- 1,000
नेशनल रैंक - 10-15

पहले स्थान पर किसने बनाई जगह?
अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने ARWU रैंकिंग 2020 में पहले स्थान पर जगह बनाई है. इसके बाद दूसरे स्थान पर यूएस की स्टैनफोर्ड  यूनिवर्सिटी, और तीसरे स्थान पर यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैम्ब्रिज है.

ARWU 2020 रैंकिंग में शामिल होने पर AMU के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि यह सभी मोर्चों पर AMU की प्रगति का साक्षी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने आगे कहा, "पूरे AMU परिवार के लिए यह बेहद खुशी की बात है. AMU को अकेडमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज़ (ARWU) 2020 के शीर्ष विश्वविद्यालयों की लिस्ट में पहली बार जगह मिली है."