विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2016

प्रतिष्ठित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में आर्टिस्ट की वैकेंसी

प्रतिष्ठित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में आर्टिस्ट की वैकेंसी
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
नई दिल्ली: नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में आर्टिस्ट के पद पर वैकेंसी निकली है। नियुक्ति पहले एक साल के कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएगी, जिसे बाद में अधिकतम पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल, 2016 है। 

योग्यता
- नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा या मान्यता प्राप्त रंगमंच प्रशिक्षण संस्थान से स्नातक डिग्री/एजुकेशन में डिप्लोमा/बाल विकास/साइकोलॉजी में डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त या एक्टिंग, डिजाइनिंग, कंपोजिंग म्यूजिक, लेखन और टीचिंग या बच्चों के साथ थियेटर में कार्य करने का अनुभव।  
- उम्मीदवार में बच्चों के जुड़ने या कार्य करने की योग्यता होनी चाहिए। 

आयु: 20 से 35 वर्ष 

ये योग्यताएं होने पर मिलेगी प्राथमिकता
- डांस, म्यूजिक और संबद्ध कलाओं का ज्ञान
- नाट्य निर्देशन और मंच शिल्प का अनुभव
- अनौपचारिक शिक्षा का अनुभव

सैलरी - 40 हजार से 45 हजार प्रति माह

यहां भेजें अपना आवेदन- 
To Chief of TIE Co
National School Of Drama,
Bahawalpur House, Bhagwandas Road,
New Delhi – 110 001

इच्छुक उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए nsd.gov.in पर लॉग इन करें। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Artist Vacancy, National School Of Drama, Job In Nsd, Job In Theatre, Jobs, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, आर्टिस्ट, रंगमंच, नाटक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com