
नई दिल्ली:
बीआईटी देवघर, जयपुर ने बी.ई. प्रोग्राम और बीआईटी पटना कैंपस ने बी.ई. व बी.आर्क प्रोग्राम के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवारों को इन प्रोग्राम्स के लिए 15 जुलाई, 2016 से पहले अप्लाई करना होगा। एडमिशन से जुड़ा पूरा विवरण कुछ इस प्रकार है...
आवेदनों में जबरदस्त उछाल आने के चलते इस बार मेरिट लिस्ट निकालेगी अंबेडकर यूनिवर्सिटी
कैसे करें अप्लाई
बी.ई और बी.आर्क प्रोग्राम्स के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन ही जमा कराना होगा। फॉर्म की फीस जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 2500 रुपए रखी गई है, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपए रखी गई है। उम्मीदवार एक बात का ध्यान जरूर रखें कि फीस एक बार जमा हो जाने के बाद रिफंड नहीं होगी। इसके अलावा अगर उम्मीदवार बी.ई और बी.आर्क दोनों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उसे अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते वक्त किसे प्राथमिकता दें, कॉलेज या कोर्स?
शैक्षणिक योग्यता
बी.ई और बी.आर्क प्रोग्राम में उम्मीदवारों के चयन के लिए जेईई-मेन 2016 में सीआरएल रैंक के आधार पर मेरिट निकाली जाएगी। इसी के बेस पर कोर्स में विद्यार्थियों का सेलेक्शन होगा।
सीटें
बीआईटी पटना में बी.आर्क प्रोग्राम के लिए 15 सीटें हैं, जबकि बी.ई प्रोग्राम के लिए 150 सीटें हैं।
बीआईटी देवघर में बी.ई प्रोग्राम के लिए 150 सीटें हैं।
बीआईटी जयपुर में बी.ई प्रोग्राम के लिए 150 सीटें हैं।
आवेदनों में जबरदस्त उछाल आने के चलते इस बार मेरिट लिस्ट निकालेगी अंबेडकर यूनिवर्सिटी
कैसे करें अप्लाई
बी.ई और बी.आर्क प्रोग्राम्स के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन ही जमा कराना होगा। फॉर्म की फीस जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 2500 रुपए रखी गई है, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपए रखी गई है। उम्मीदवार एक बात का ध्यान जरूर रखें कि फीस एक बार जमा हो जाने के बाद रिफंड नहीं होगी। इसके अलावा अगर उम्मीदवार बी.ई और बी.आर्क दोनों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उसे अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते वक्त किसे प्राथमिकता दें, कॉलेज या कोर्स?
शैक्षणिक योग्यता
बी.ई और बी.आर्क प्रोग्राम में उम्मीदवारों के चयन के लिए जेईई-मेन 2016 में सीआरएल रैंक के आधार पर मेरिट निकाली जाएगी। इसी के बेस पर कोर्स में विद्यार्थियों का सेलेक्शन होगा।
सीटें
बीआईटी पटना में बी.आर्क प्रोग्राम के लिए 15 सीटें हैं, जबकि बी.ई प्रोग्राम के लिए 150 सीटें हैं।
बीआईटी देवघर में बी.ई प्रोग्राम के लिए 150 सीटें हैं।
बीआईटी जयपुर में बी.ई प्रोग्राम के लिए 150 सीटें हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
BIT, BIT Engineering College, B.E, B.Arch, JEE Advanced 2016, JEE Exams, JEE Entrance Exam, Admission, Admission 2016, एडमिशन, एडमिशन अलर्ट, बी.ई, बी.आर्क, बीआईटी, जेईई, जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा, जेईई एडवांस, जेईई मेन, जेईई परीक्षा, जेईई मेन 2016, जेईई रिजल्ट