नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार झुग्गी-झोपड़ियों के विकास के लिए इंटर्न्स की तलाश कर रही है। इंटर्नशिप के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 25 हजार रुपए प्रति माह बतौर स्टाइपैंड दिए जाएंगे। इसके लिए आप http://delhishelterboard.in/main/ पर जाकर 21 मई, 2016 से पहले अपलाई कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इकनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, स्टैटिस्टिक्स या मैथेमेटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके व कर रहे उम्मीदवार इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बी.आर्क (प्लानिंग एंड
आर्किटेक्चर) ग्रेजुएट भी इंटर्नशिप के लिए अपलाई कर सकते हैं।
क्या होगा काम
दिल्ली सरकार के इस कार्य के लिए दो महीनों (जून-जुलाई, 2016) के लिए 20 इंटर्न रखे जाएंगे। इन इंटर्न्स को जेजे बस्तियों में फ्लैटों के पुनर्वास के लिए सोशियो-इकनॉमिक सर्वे कराने होंगे। साथ ही डेटा कलेक्शन का भी कार्य करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता
इकनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, स्टैटिस्टिक्स या मैथेमेटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके व कर रहे उम्मीदवार इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बी.आर्क (प्लानिंग एंड
आर्किटेक्चर) ग्रेजुएट भी इंटर्नशिप के लिए अपलाई कर सकते हैं।
क्या होगा काम
दिल्ली सरकार के इस कार्य के लिए दो महीनों (जून-जुलाई, 2016) के लिए 20 इंटर्न रखे जाएंगे। इन इंटर्न्स को जेजे बस्तियों में फ्लैटों के पुनर्वास के लिए सोशियो-इकनॉमिक सर्वे कराने होंगे। साथ ही डेटा कलेक्शन का भी कार्य करना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Delhi Government, Internship, Internship In Delhi Government, AAP, AAP Government, Delhi Urban Shelter Improvement Board, Www.delhishelter.nic.in, JJ Bastis, Jj Colony, Delhi Jj Colony, Delhi, दिल्ली, जेजे कॉलोनी, झुग्गी-झोपड़ियां, आप सरकार, दिल्ली सरकार, आम आदमी पार्टी, इंटर्नशिप