नई दिल्ली:
पारीवारिक जिम्मेदारियों या फिर किसी निजी कारण के चलते बहुत से लोग अपने जीवन में डिग्री हासिल नहीं कर पाते हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों को बिना डिग्री के ही नौकरी करनी पड़ती है। वहीं एक बार नौकरी में लग जाने पर डिग्री हासिल कर पाना वैसे ही बहुत मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब पहले के मुकाबले नौकरी के साथ-साथ डिग्री पाना और भी आसान हो गया है, क्योंकि आज की तारीख में ऐसे कई कॉलेज और इंस्टीट्यूट मौजूद हैं जो काम के साथ-साथ डिग्री हासिल करने का पूरा मौका प्रदान कराते हैं।
ये हैं कोर्स
देश के प्रतिष्ठित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने B.Voc (बेचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन, 3 साल का डिग्री कोर्स), पीजी डिप्लोमा इन एचआर एंड एडमिन और पीजी डिप्लोमा इन सेल्स मार्केटिंग जैसे कोर्सेस में दाखिला पाने के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी किया है। इन कोर्सेस के लिए क्लासेस जुलाई, 2016 से शुरु होंगी।
एडमिशन से जुड़ी जानकारी
इन कोर्सेस के लिए अप्लाई करने वाले वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए वीकेंड क्लासेस रखी जाएंगी। स्टाइपेंड के साथ कम से कम चार महीने की इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। साथ ही छात्रों के लिए बैंक लोन की सुविधा भी होगी। एडमिशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आवेदनकर्ता टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट www.sve.tiss.edu पर लॉग इन कर सकते हैं।
ये हैं कोर्स
देश के प्रतिष्ठित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने B.Voc (बेचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन, 3 साल का डिग्री कोर्स), पीजी डिप्लोमा इन एचआर एंड एडमिन और पीजी डिप्लोमा इन सेल्स मार्केटिंग जैसे कोर्सेस में दाखिला पाने के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी किया है। इन कोर्सेस के लिए क्लासेस जुलाई, 2016 से शुरु होंगी।
एडमिशन से जुड़ी जानकारी
इन कोर्सेस के लिए अप्लाई करने वाले वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए वीकेंड क्लासेस रखी जाएंगी। स्टाइपेंड के साथ कम से कम चार महीने की इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। साथ ही छात्रों के लिए बैंक लोन की सुविधा भी होगी। एडमिशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आवेदनकर्ता टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट www.sve.tiss.edu पर लॉग इन कर सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं