विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2017

AP IPASE Supplementary Exam Result 2017: BIEAP ने घोषित किए नतीजे, bieap.gov.in पर करें चेक

इंटरमीडिएट पब्लिक एडवांस्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम (आईपीएएसई) 15 मई से 23 मई के बीच दो शिफ्टों में आयोजित किए गए थे.

AP IPASE Supplementary Exam Result 2017: BIEAP ने घोषित किए नतीजे, bieap.gov.in पर करें चेक
AP Intermediate IPASE 2017 के रिजल्ट की हुई घोषणा
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (बीआईईएपी) ने AP IPASE Supplementary Exam Result 2017 की घोषणा कर दी है. इंटरमीडिएट पब्लिक एडवांस्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम (आईपीएएसई) 15 मई से 23 मई के बीच दो शिफ्टों में आयोजित किए गए थे. प्रैक्टिकल एग्जाम 24 मई से 28 मई के बीच हुए थे. 

फर्स्ट और सेकेंड ईयर के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. परीक्षा परिणाम की घोषणा bieap.gov.in पर की जाएगी. 

AP Inter IPASE result 2017: यूं करें चेक
bieap.gov.in पर लॉग-इन करें. इसके अलावा results.cgg.gov.in पर भी जा सकते हैं. 
संबंधित एग्जाम के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें 
पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी डालें और सब्मिट करें 
रिजल्ट का प्रिंट आउट लेना न भूलें. 

बीआईईपी ने एपी फर्स्ट और सेकेंड ईयर इंटर का रिजल्ट अप्रैल 2017 में जारी कर दिया था. सप्लीमेंट्री परीक्षा उन स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की गई थी जो एक या अधिक सब्जेक्ट में फेल या 35 फीसदी से अधिक मार्क्स लाने में नाकाम रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com