आंध्र प्रदेश सरकार ने शनिवार को इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (EAPCET) के लिए कोर्सेज की घोषणा की, जिसे इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (EAMCET) के रूप में जाना जाता है.
EAPCET नोटिफिकेशन 24 जून को जारी की जाएगी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख बिना लेट फीस के 25 जुलाई है. वहीं 18 अगस्त के बाद 10,000 रुपये के लेट फीस देनी होगी.
शिक्षा मंत्री ए सुरेश ने कहा कि EAPCET-2021 का आयोजन 19 से 25 अगस्त तक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश के लिए अन्य सामान्य प्रवेश परीक्षा सितंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में आयोजित करने का प्रस्ताव है.
बता दें, राज्य सरकार ने अभी तक इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है, इसलिए इस साल CETs में देरी करनी पड़ी
AP EAMCET परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाती है- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं