विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2022

APOSS Inter Results 2022 Declared: आंध्र प्रदेश एसएससी और इंटर ओपन का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें  

APOSS Inter Results 2022 Declared: आंध्र प्रदेश ओपन स्कूल सोसाइटी (Andhra Pradesh Open School Society) आज यानी 24 जून 2022 को एपी एसएससी (क्लास 10) और इंटर (क्लास 12) ओपन स्कूल रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी है.

APOSS Inter Results 2022 Declared: आंध्र प्रदेश एसएससी और इंटर ओपन का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें  
APOSS Inter Results 2022 Declared: आंध्र प्रदेश एसएससी और इंटर ओपन का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

APOSS Inter Results 2022 Declared: आंध्र प्रदेश ओपन स्कूल सोसाइटी (Andhra Pradesh Open School Society) आज यानी 24 जून 2022 को एपी एसएससी (क्लास 10) और इंटर (क्लास 12) ओपन स्कूल रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी है. आंध्र प्रदेश ओपन स्कूल से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट - apopenschool.ap.gov.in पर चेक कर सकते हैं. वेबसाइट से रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत होगी. 

APOSS SSC Result 2022: इस लिंक पर क्लिक करें.

APOSS Inter Result 2022: इस लिंक पर क्लिक करें

बता दें कि आंध्र प्रदेश ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा अप्रैल व मई में हुई थी वहीं आंध्र प्रदेश इंटर ओपन स्कूल की परीक्षाएं मई में आयोजित की गई थी. 

APOSS SSC, Inter Results 2022: कैसे चेक करें

1.आधिकारिक वेबसाइट- apopenschool.ap.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, "एसएससी / इंटर (एपीओएसएस) सार्वजनिक परीक्षाओं के परिणाम" लिंक पर क्लिक करें.

3.अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.आपका APOSS 10वीं, 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.  

हाल ही में, बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट परीक्षा आंध्र प्रदेश (बीआईईएपी) ने 22 जून को कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं. एपी इंटर फर्स्ट ईयर के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 54 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जबकि एपी के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत इंटर सेकेंड ईयर के लिए 61 प्रतिशत था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com