Andhra Pradesh Class 10th, 12th exams 2021: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ जाने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के कारण जहां कई राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है. वहीं आंध्र प्रदेश सरकार ने कहा, राज्य की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करा सकता है.
राज्य सरकार ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं (AP SSC, Inter Board Exam 2021) के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और परीक्षाएं अपने तय समय पर ही आयोजित की जाएगी. आपको बता दें, सोशल मीडिया पर छात्र 10वीं-12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.
@PawanKalyan sir
— Ks Abbu Bakar (@AbbuKs) April 21, 2021
In Andhra Pradesh the government is still ready to conduct board exams of 10th,11th and 12th class u have to look into it raise ur voice for support us we are requesting to cancel board exams #cancelboardexams2021 #cancelapboardexams2021 @ysjagan
इसी के साथ राज्य सरकार ने कहा, डिग्री और इंजीनियरिंग परीक्षाएं भी राज्य में दिए गए शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएंगी. रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित करने को कहा है.
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने मौजूदा कोविड -19 स्थिति पर एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक में भी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि छात्रों को कोई नुकसान न हो और परीक्षा आयोजित की जाए."
सभी विपक्षी दल - टीडीपी, भाजपा, जन सेना, और कांग्रेस - सरकार से मांग कर रहे हैं कि सरकार परीक्षाओं को रद्द करे या स्थगित करे, खासकर कक्षा 10वीं और इंटरमीडिएट के लिए, क्योंकि महामारी फिर से चरम पर थी. आपको बता दें, मुख्यमंत्री ने राज्य में 18-45 आयु वर्ग के अनुमानित 2.04 करोड़ लोगों को मुफ्त टीकाकरण प्रदान करने का निर्णय लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं