विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2016

JNU में दाखिले के लिए आवेदनों की संख्या में आयी कमी

JNU में दाखिले के लिए आवेदनों की संख्या में आयी कमी
जेएनयू
नयी दिल्ली: जेएनयू के कुछ छात्रों पर देशद्रोह का आरोप लगने के बीच विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की करीब 2700 सीटों पर अगले शैक्षणिक सत्र में दाखिले के लिए इस बार करीब 76000 आवदेन मिले हैं जो पिछले साल की तुलना में तीन हजार कम हैं।

पिछले साल करीब 79000 आवदेन मिले थे जबकि 2014 में 72000 छात्रों ने दाखिले के लिए आवेदन किया था।

संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू की फांसी के खिलाफ विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विवाद के साथ ही विश्वभर में लोगों के बीच यह आशंका जतायी गयी कि इस घटनाक्रम को लेकर क्या संस्थान की छवि प्रभावित होगी। उसी कार्यक्रम में कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाए गए थे।

नामांकन निदेशक भूपिन्दर जुत्शी ने कहा, ‘‘प्राप्त किए गए आवेदनों की संख्या सीटों की संख्या का 28 गुना है। यह दर्शाता है कि विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वालों के बीच कितनी प्रतिस्पर्धा है।’’ यह पूछे जाने पर कि आवेदनों की संख्या में कमी आने का संबंध क्या हालिया विवाद से है, अधिकारी ने कहा कि हाल के वषरें में तीन से चार हजार आवेदनों का उतार चढ़ाव होता रहा है। किसी साल की प्रकृति को किसी खास कारण से नहीं जोड़ा जा सकता।

विश्वविद्यालय के नामांकन विभाग के अनुसार विभिन्न पाठ्यक्रमों के तहत 2700 सीटों के लिए 76,091 आवेदन मिले हैं। आवेदन की अवधि पिछले हफ्ते खत्म हुयी है और प्रवेश परीक्षाएं अगले महीने आयोजित होंगी।

उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि ये आंकड़े सिर्फ संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए मिले आवेदनों के है। आवेदन के लिए दो अन्य श्रेणियां भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sedition Row, JNU Admission, JNU Applications, जेएनयू, देशद्रोह, विश्वविद्यालय, शैक्षणिक सत्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com