विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

Corona Lockdown के बीच चंडीगढ़ स्कूलों में इस दिन जारी होगा 9वीं और 11वीं का रिजल्ट

चंडीगढ़ के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 15 अप्रैल से 14 मई तक कर दी गई हैं. इसी के साथ शिक्षा विभाग ने 9वीं और 11वीं क्लास का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी करने का फैसला किया है.

Corona Lockdown के बीच चंडीगढ़ स्कूलों में इस दिन जारी होगा 9वीं और 11वीं का रिजल्ट
चंडीगढ़ स्कूलों में 9वीं और 11वीं क्लास का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया जाएगा.
नई दिल्ली:

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज में बताया कि वे 9वीं और 11वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा 20 अप्रैल को करेंगे. कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने गर्मियों की छुट्टियों को समय से पहले 15 अप्रैल से 14  मई तक करने का फैसला किया है. 

प्रेस रिलीज के मुताबिक, "लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ गया है और गर्मियों की छुट्टियां 15 अप्रैल से 14 मई तक कर दी गई हैं. शिक्षा विभाग ने 9वीं और 11वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने का फैसला किया है. आने वाले दिनों में रिजल्ट क्राइटेरिया सभी सरकारी स्कूलों में भेज दिया जाएगा और रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया जाएगा."

बता दें रिजल्ट सभी स्कूलों की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. हालांकि, रिजल्ट के बारे में स्टूडेंट्स को टेक्स्ट मैसेज और व्हाट्सएप के जरिए जानकारी दे दी जाएगी. 

रिजल्ट पता करने के लिए स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को स्कूल में आने की जरूरत नहीं है. किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स और पेरेंट्स हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. वहीं कोरोना लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान स्टूडेंट्स ऑनलाइन अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: