विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2016

शैक्षणिक संस्थानों में स्थायी शिक्षकों की भर्ती के लिए चलाया जाएगा बड़ा अभियान

शैक्षणिक संस्थानों में स्थायी शिक्षकों की भर्ती के लिए चलाया जाएगा बड़ा अभियान
नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में काफी संख्या में अस्थायी शिक्षकों के होने पर चिंता जताते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्थायी शिक्षकों के लिए एक बड़ा भर्ती अभियान चलाने का फैसला किया है.

एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘‘दिल्ली विश्वविद्यालय में हमने फैसला किया है कि इस तरह की सब अस्थायी चीज खत्म होगी. स्थायी पद होंगे, जिसके लिए अस्थायी शिक्षक भी आवेदन कर सकेंगे.’’

उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि संस्थानों में अस्थायी शिक्षकों का अधिक अनुपात नहीं रहना चाहिए. अस्थायी  शिक्षक संकाय सदस्यों का पांच फीसदी स्वीकार्य होगा ना कि 50 फीसदी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
HRD Ministry, Recruitment Drive, Permanent Faculty, Educational Institutions, Delhi University, Ad-hoc Teachers, Teaching Jobs In Du, दिल्ली विश्वविद्यालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्थायी शिक्षक, शिक्षकों की भर्ती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com