शैक्षणिक संस्थानों में स्थायी शिक्षकों की भर्ती के लिए चलाया जाएगा बड़ा अभियान

शैक्षणिक संस्थानों में स्थायी शिक्षकों की भर्ती के लिए चलाया जाएगा बड़ा अभियान

नयी दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में काफी संख्या में अस्थायी शिक्षकों के होने पर चिंता जताते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्थायी शिक्षकों के लिए एक बड़ा भर्ती अभियान चलाने का फैसला किया है.

एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘‘दिल्ली विश्वविद्यालय में हमने फैसला किया है कि इस तरह की सब अस्थायी चीज खत्म होगी. स्थायी पद होंगे, जिसके लिए अस्थायी शिक्षक भी आवेदन कर सकेंगे.’’

उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि संस्थानों में अस्थायी शिक्षकों का अधिक अनुपात नहीं रहना चाहिए. अस्थायी  शिक्षक संकाय सदस्यों का पांच फीसदी स्वीकार्य होगा ना कि 50 फीसदी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com