AIIMS Postponed Final Registration For PG July 2020: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने जुलाई 2020 सत्र के लिए AIIMS PG में एडमिशन लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए फाइनल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है. कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. AIIMS ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी करके इस बारे में जानकारी साझा की है. नई तारीखों का ऐलान हालातों का जायजा लेने के बाद किया जाएगा. उम्मीदवारों से अपील की जाती है कि वे नई अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर नजर रखें.
बता दें ये तीसरी बार है जब फाइनल रजिस्ट्रेशन की तारीखों को या तो बदला गया है या फिर उन्हें पोस्टपोन किया गया है. कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते AIIMS PG 2020 का एग्जाम भी स्थगित किया गया है. ये एग्जाम पहले 3 मई को आयोजित किया जाना था. एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान भी बाद में किया जाएगा.
AIIMS Postponed Final Registration For PG July 2020 Official Notification
AIIMS एग्जाम के लिए ऐसे होता है रजिस्ट्रेशन
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने साल 2018 में अपने एंट्रेंस एग्जाम (AIIMS PG and AIIMS MBBS) के लिए 2 स्टेज में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को शुरू किया था. इसमें एक बेसिक रजिस्ट्रेशन होता है और दूसरा फाइनल.
बेसिक रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन प्रक्रिया की पहली स्टेज है. इस स्टेज में उम्मीदवारों को सिर्फ अपनी बेसिक जानकारी और फोटो डालनी होती है. बेसिक रजिस्ट्रेशन में जानकारी और फोटो में सुधार करने का उम्मीदवारों को मौका भी दिया जाता है. स्टेज 1 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फ्री होती है.
इसके बाद जिन उम्मीदवारों की बेसिक रजिस्ट्रेशन स्वीकार हो जाता है उन्हें फाइनल रजिस्ट्रेशन पूरा करने का मौका मिलता है. इस स्टेज में उम्मीदवारों को अपनी क्वालिफिकेशन जानकारी, परीक्षा के लिए शहर आदि जानकारी भरनी होती है. फाइनल स्टेज में एप्लीकेशन फीस भी देनी होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं