अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने AIIMS MBBS सप्लीमेंट्री परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा मई 2021 में आयोजित होने वाली थी. दूसरी MBBS सप्लीमेंट्री और फाइनव MBBS सप्लीमेंट्री परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस एम्स की आधिकारिक साइट aiimsexams.ac.in पर देख सकते हैं.
इसी के साथ ही प्रैक्टिकल / क्लिनिकल / वाइवा-वॉयस परीक्षा की तारीखें भी स्थगित कर दी गई हैं. देश भर में COVID-19 के प्रकोप से संबंधित विकसित स्थिति के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
बता दें, AIIMS MBBS सप्लीमेंट्री परीक्षा 2021 कंप्यूटर आधारित परीक्षा में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी में होगा. प्रत्येक सही उत्तर पर एक मार्क्स मिलेंगे और गलत उत्तर पर 1/3 मार्क्स काटे जाएंगे. पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (सीबीएसई के 10 + 2 लेवल), जीके और लॉजिकल रीजनिंग के सवाल शामिल होंगे.
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शांमिल होने वाले हैं, उन्हें बता दें, AIIMS MBBS सप्लीमेंट्री परीक्षा की नई तारीख जल्द जारी की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं