AIBE 19 Exam Result 2024: एआईबीई 19 रिजल्ट का इंतजार ज्लद ही खत्म होने वाले है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) एआईबीई 19 परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित करेगा. यह अंदाजा इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि बीसीआई ने पिछले दिनों एआईबीई 19 आंसर-की जारी किया है, जिसपर 10 जनवरी 2025 तक आपत्तियां मांगी गई थीं. एआईबीई 19 प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज किए हुए पांच दिन हो गए हैं, ऐसे में हो सकता है बीसीआई आज-कल में ऑल इंडिया बार परीक्षा के नतीजे जारी करे. उम्मीदवार एआईबीई 19 रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com के माध्यम से चेक कर सकते हैं. बार काउंसिल एआईबीई 19 रिजल्ट 2024 से पहले फाइनल आंसर-की जारी करेगा. एआईबीई 19 रिजल्ट 2024 की जांच के लिए स्टूडेंट को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इंस्तेमाल करना होगा.
एआईबीई 19 परीक्षा 2024 उत्तीर्ण करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने जरूरी होंगे.
CBSE Board Exams 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द
एआईबीई 19 परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर 2024 को किया गया था. यह परीक्षा लॉ ग्रेजुएट के वकील के तौर पर प्रैक्टिस करने की पात्रता का मूल्यांकन किया जा सके. इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है, इस परीक्षा की मार्किंग स्कीम बहुत सिंपल है. परीक्षा में 100 अंकों के लिए कुल 100 मल्टीपल च्वाइस वाले प्रश्न थे. प्रत्येक सही उत्तर एक अंक के लिए है.
एआईबीई 19 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check AIBE 19 Result 2024
सबसे पहले स्टूडेंट बार काउंसिल ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर AIBE 19 Result (सक्रिय होने पर) लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद लॉगिन पेज पर जाएं.
खुलने वाले नए पेज पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
मांगे गए डिटेल को दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करने के साथ ही एआईबीई 19 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं