प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद:
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के स्कूल शिक्षा निदेशक को एक पत्र लिख कर सिफारिश की है कि कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई के स्थान पर एक मई से घोषित की जाए.
जिले के स्कूलों में शैक्षिक सत्र एक मई से शुरू होने वाला था.
हालांकि, कोरोनावायरस संकट पर काबू के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है.
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कहा कि शिक्षा निदेशक से ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई के स्थान पर एक मई से घोषित करने की सिफारिश की गई है.
शैक्षणिक सत्र 15 जून से शुरू किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि कई अभिभावक संघों और छात्रों के अनुरोध पर यह सिफारिश की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं