विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2017

हरियाणा में प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश केन्द्रीकृत प्रवेश परीक्षा के जरिए

उच्च शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा, हरियाणा सरकार ने निजी विश्वविद्यालयों में मेडिकल और संबंद्ध फैकल्टी में पेशेवर पाठ्यक्रम के लिये दाखिला मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग द्वारा कराने का निर्णय लिया है.

हरियाणा में प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश केन्द्रीकृत प्रवेश परीक्षा के जरिए
हरियाणा में प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश केन्द्रीकृत प्रवेश परीक्षा के जरिए
चंडीगढ़: हरियाणा राज्य टेक्निकल काउसलिंग सोसाइटी राज्य में प्राइवेट विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केन्द्रीकृत प्रवेश परीक्षायें आयोजित करेगी.

उच्च शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, हरियाणा सरकार ने प्राइवेट विश्वविद्यालयों में मेडिकल और संबंद्ध फैकल्टी में पेशेवर पाठ्यक्रम के लिये दाखिला मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग द्वारा कराने का निर्णय लिया है.

प्रवक्ता ने कहा,  प्राइवेट विश्वविद्यालय व्यावसायिक एंव तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश अपनी प्रवेश परीक्षा के जरिए देते हैं और इससे हरियाणा निजी विश्वविद्यालय कानून 2006 के प्रावधानों का उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट विश्वविद्यायलों के कुलपतियों को निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com