दिल्ली सरकार के प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से कुछ तकनीकी विषयों में पार्ट टाइम इवनिंग डिप्लोमा कोर्स में दाखिले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस कोर्स का उद्देश्य आईटीआई सर्टिफिकेटधारियों और 12वीं में वोकेशनल कोर्स करने वाले ऐसे लोगों की बेहतर अवसरों के लिए तैयार करना है जो अभी अपने या किसी अन्य के व्यापार में कार्यरत हैं।
इसके जरिए ऑटोमोबाइल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजिनियरिंग में चार साल के 8 सेमेस्टर के पार्ट टाइम इवनिंग डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है। जहां ऑटोमोबाइल इंजिनियरिंग का पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स पूसा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कराएगी वहीं सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजिनियरिंग के कोर्स आर्यभट्ट इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और जीबी पंत इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कराए जाएंगे।
सीटें
- ऑटोमोबाइल इंजिनियरिंग के लिए कुल 68 सीटें हैं जिनमें से 6 सीटें दिव्यांग, रक्षाकर्मियों व स्टाफ के लिए पूरक के तौर पर रखी गई हैं।
- आर्यभट्ट इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजिनियरिंग के प्रत्येक कोर्स में कुल 68 सीटें हैं जिनमें से 6 सीटें दिव्यांग, रक्षाकर्मियों व स्टाफ के लिए पूरक के तौर पर रखी गई हैं।
- जीबी पंत इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजिनियरिंग के प्रत्येक कोर्स में कुल 63 सीटें हैं जिनमें से 3 सीटें दिव्यांग, रक्षाकर्मियों व स्टाफ के लिए पूरक के तौर पर और 30 सीटें एससी/एसटी वर्ग के लिए रखी गई हैं।
कक्षा का समय
पार्ट टाइम इवनिंग डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक शाम 6.00 से 9.00 बजे तक और रविवार को सुबह 8.30 से शाम 5.00 बजे संचालित की जाएंगी।
योग्यता
ऑटोमोबाइल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजिनियरिंग में चार साल के 8 सेमेस्टर के पार्ट टाइम इवनिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए अहर्ता निम्नलिखित है:
a) 10+2 सिस्टम में 10 वीं की परीक्षा या मैट्रिक या सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा के समान किसी भी परीक्षा में पास। अभ्यर्थी का विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय में पास होना जरूरी है।
और
b) आईटीआई से रेगुलर/प्राइवेट/पार्ट-टाइम और फॉर्मल ट्रेड के जरिए एनसीवीटी/एससीवीटी या समान डिप्लोमा कोर्स में आईटीसी का अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट एक्जाम पास
या
सीबीएसई की 12वीं परीक्षा के समान किसी कोर्स वोकेशनल स्ट्रीम में 12वीं की परीक्षा पास
या
आईटीआई/आईटीसी/10+2 के वोकेशनल कोर्स में प्राइवेट परीक्षार्थी के तौर पर अधिकतम 250 या 550 अंक इत्यादि के साथ पास
या
आईटीआई से 2 साल का इंडस्ट्रियल वर्कर स्कीम (इंजिनियरिंग) जिसमें 3 विषय एनसीवीटी/एससीवीटी से हों
अभ्यर्थी को आवेदन के समय पने या किसी अन्य के व्यापार में कार्यरत होना आवश्यक है। इसका प्रमाण दाखिले या काउंसलिंग के समय जमा करना होगा।
* वोकेशनल और आईटीआई के समान कोर्स की जानकारी यहां से ली जा सकती है- क्लिक करें
महत्वपूर्ण बातें
- अभ्यर्थी को दाखिले या काउंसलिंग के समय और हर सेमेस्टर की शुरुआत में अपने नियोक्ता से एक अनापत्ति प्रमाणपत्र पेश करना होगा।
- प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग किसी भी कोर्स में 50 फीसदी से कम सीटें भरने की स्थिति में कोर्स न शुरू करने का अधिकार रखता है।
- योग्यता के लिए पास की गई परीक्षा को क्वालिफाइंग परीक्षा के रूप में देखा जाएगा। किसी अन्य राज्य से क्वालिफाइंग परीक्षा पास करने वाले को बाहरी उम्मीदवार माना जाएगा।
- अभ्यर्थी अगर एक से अधिक कोर्स में आवेदन करता है तो उसे हर कोर्स के लिए अलग से ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा।
- अभ्यर्थी को इन वेबसाइट से http://www.tte.delhi.gov.in.,http://www.parttimedipdelhi.nic.in निशुल्क सूचना बुलेटिन डाउनलोड करना होगा।
- अभ्यर्थी जिन्होंने ITI/ITC या 12वीं वोकेशनल परीक्षा जून/जुलाई 2015 या उससे पहले पास की हो वे 2016-2017 के लिए दाखिले के योग्य होंगे।
- ऊपर दिए गए किसी संस्थान से पूर्व में निकाले गए छात्र दोबारा दाखिले के पात्र नहीं होंगे।
अंतिम सूची
पार्ट टाइम इवनिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए अंतिम सूची का निर्धारण ऊपर दी गई क्वालिफाइंग परीक्षा में प्राप्त पूर्ण नंबरों के आधार पर किया जाएगा।
शारीरिक अहर्ता
अभ्यर्थी को उचित शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का होना आवश्यक है। इसके लिए दिए गए फॉर्मेट में किसी चिकित्सा अधिकारी का प्रमाणपत्र देना होगा।
सीट आवंटन
- सभी कोर्स में 85 फीसदी सीटें उन छात्रों के लिए होंगी जिन्होंने अपनी क्वालिफाइंग परीक्षा दिल्ली से पास की हो।
- सभी कोर्स में 15 फीसदी सीटें उन छात्रों के लिए होंगी जिन्होंने अपनी क्वालिफाइंग परीक्षा बाहरी राज्य से पास की हो।
- पत्राचार या ओपन स्कूल से पढ़े छात्रों के लिए स्थान का निर्धारण उनके स्टडी सेंटर की स्थिति के आधार पर होगा।
आरक्षण
- कुल सीटों में 15 फीसदी एससी, 7.5 फीसदी एसटी और 27 फीसदी सीटें ओबीसी (नन-क्रीमीलेयर) छात्रों के लिए आरक्षित होंगी। ओबीसी छात्रों को उचित जाति प्रमाणपत्र और आय प्रमाणपत्र जमा करना होगा।
- दिव्यांग छात्रों के लिए 3 फीसदी सीटें आरक्षित होंगी।
- 5 फीसदी सीटें रक्षा कर्मियों के परिजनों के लिए आरक्षित होंगी।
- 3 फीसदी सीटें दिल्ली सरकार के टेक्निकल इंस्टिट्यूट/आईटीआई में काम करने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी।
* आरक्षण और कोटे की विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
पार्ट टाइम इवनिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन शुल्क 950 रुपए + 30 रुपए (सर्विस टैक्स सहित) है। एक बार दिए जाने के बाद फीस वापस नहीं की जाएगी। अगर अभ्यर्थी एक से अधिक तरीके से फीस कर देता है तो कोई फीस रिफंड नहीं की जाएगी। फीस का भुगतान दिल्ली/एनसीआर/देश के किसी कॉर्पोरेशन बैंक के ई-चालान के जरिए ही किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें
पार्ट टाइम इवनिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन http://www.parttimedipdelhi.nic.in पर किया जा सकता है। सभी जरूरी जानकारी जमा करने के बाद ई-चालान का प्रिंट लें और शुल्क का भुगतान करें।
काउंसलिंग का शेड्यूल
विज्ञापन की तारीख: 12 जून और 26 जून 2016
वेबसाइट जारी: 13 जून 2016 (4 PM)
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ: 13 जून 2016 (4 PM)
ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख: 04 जुलाई 2016 (4 PM)
आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख: 13 जून से 4 जुलाई
प्रोविजनल/टेंटेटिव सूची जारी: 08 जुलाई
जानकारी में सुधार: 9 जुलाई से 10 जुलाई (हेल्प डेस्क पर)
अंतिम सूची जारी: 11 जुलाई
पहली काउंसलिंग का परिणाम: 14 जुलाई (02 PM)
इंस्टिट्यूट में एनरॉलमेंट: 15 जुलाई से 17 जुलाई (10 AM से 4 PM)
दूसरी काउंसलिंग (अगर जरूरी हो) का परिणाम: 20 जुलाई
इंस्टिट्यूट में एनरॉलमेंट: 21 जुलाई से 23 जुलाई (10 AM से 4 PM)
तीसरी काउंसलिंग(अगर जरूरी हो) का परिणाम: 26 जुलाई
इंस्टिट्यूट में एनरॉलमेंट: 27 जुलाई से 29 जुलाई (10 AM से 4 PM)
स्पॉट राउंड (अगर सीटें खाली हों) रिपोर्टिंग शेड्यूल की जानकारी और स्पॉट राउंड काउंसलिंग परिणाम: 04 अगस्त (2 PM)
जीबी पंत इंस्टिट्यूट में एनरॉलमेंट: 05 अगस्त (10 AM से 4 PM)
हेल्पडेस्क का पता:
G. B. Pant Institute of Technology,
Okhla III, New Delhi-110 020
Tel: 26826620, 26382073
E-mail :helpdesk@gbpit.ac.in
इसके जरिए ऑटोमोबाइल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजिनियरिंग में चार साल के 8 सेमेस्टर के पार्ट टाइम इवनिंग डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है। जहां ऑटोमोबाइल इंजिनियरिंग का पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स पूसा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कराएगी वहीं सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजिनियरिंग के कोर्स आर्यभट्ट इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और जीबी पंत इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कराए जाएंगे।
सीटें
- ऑटोमोबाइल इंजिनियरिंग के लिए कुल 68 सीटें हैं जिनमें से 6 सीटें दिव्यांग, रक्षाकर्मियों व स्टाफ के लिए पूरक के तौर पर रखी गई हैं।
- आर्यभट्ट इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजिनियरिंग के प्रत्येक कोर्स में कुल 68 सीटें हैं जिनमें से 6 सीटें दिव्यांग, रक्षाकर्मियों व स्टाफ के लिए पूरक के तौर पर रखी गई हैं।
- जीबी पंत इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजिनियरिंग के प्रत्येक कोर्स में कुल 63 सीटें हैं जिनमें से 3 सीटें दिव्यांग, रक्षाकर्मियों व स्टाफ के लिए पूरक के तौर पर और 30 सीटें एससी/एसटी वर्ग के लिए रखी गई हैं।
कक्षा का समय
पार्ट टाइम इवनिंग डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक शाम 6.00 से 9.00 बजे तक और रविवार को सुबह 8.30 से शाम 5.00 बजे संचालित की जाएंगी।
योग्यता
ऑटोमोबाइल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजिनियरिंग में चार साल के 8 सेमेस्टर के पार्ट टाइम इवनिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए अहर्ता निम्नलिखित है:
a) 10+2 सिस्टम में 10 वीं की परीक्षा या मैट्रिक या सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा के समान किसी भी परीक्षा में पास। अभ्यर्थी का विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय में पास होना जरूरी है।
और
b) आईटीआई से रेगुलर/प्राइवेट/पार्ट-टाइम और फॉर्मल ट्रेड के जरिए एनसीवीटी/एससीवीटी या समान डिप्लोमा कोर्स में आईटीसी का अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट एक्जाम पास
या
सीबीएसई की 12वीं परीक्षा के समान किसी कोर्स वोकेशनल स्ट्रीम में 12वीं की परीक्षा पास
या
आईटीआई/आईटीसी/10+2 के वोकेशनल कोर्स में प्राइवेट परीक्षार्थी के तौर पर अधिकतम 250 या 550 अंक इत्यादि के साथ पास
या
आईटीआई से 2 साल का इंडस्ट्रियल वर्कर स्कीम (इंजिनियरिंग) जिसमें 3 विषय एनसीवीटी/एससीवीटी से हों
अभ्यर्थी को आवेदन के समय पने या किसी अन्य के व्यापार में कार्यरत होना आवश्यक है। इसका प्रमाण दाखिले या काउंसलिंग के समय जमा करना होगा।
* वोकेशनल और आईटीआई के समान कोर्स की जानकारी यहां से ली जा सकती है- क्लिक करें
महत्वपूर्ण बातें
- अभ्यर्थी को दाखिले या काउंसलिंग के समय और हर सेमेस्टर की शुरुआत में अपने नियोक्ता से एक अनापत्ति प्रमाणपत्र पेश करना होगा।
- प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग किसी भी कोर्स में 50 फीसदी से कम सीटें भरने की स्थिति में कोर्स न शुरू करने का अधिकार रखता है।
- योग्यता के लिए पास की गई परीक्षा को क्वालिफाइंग परीक्षा के रूप में देखा जाएगा। किसी अन्य राज्य से क्वालिफाइंग परीक्षा पास करने वाले को बाहरी उम्मीदवार माना जाएगा।
- अभ्यर्थी अगर एक से अधिक कोर्स में आवेदन करता है तो उसे हर कोर्स के लिए अलग से ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा।
- अभ्यर्थी को इन वेबसाइट से http://www.tte.delhi.gov.in.,http://www.parttimedipdelhi.nic.in निशुल्क सूचना बुलेटिन डाउनलोड करना होगा।
- अभ्यर्थी जिन्होंने ITI/ITC या 12वीं वोकेशनल परीक्षा जून/जुलाई 2015 या उससे पहले पास की हो वे 2016-2017 के लिए दाखिले के योग्य होंगे।
- ऊपर दिए गए किसी संस्थान से पूर्व में निकाले गए छात्र दोबारा दाखिले के पात्र नहीं होंगे।
अंतिम सूची
पार्ट टाइम इवनिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए अंतिम सूची का निर्धारण ऊपर दी गई क्वालिफाइंग परीक्षा में प्राप्त पूर्ण नंबरों के आधार पर किया जाएगा।
शारीरिक अहर्ता
अभ्यर्थी को उचित शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का होना आवश्यक है। इसके लिए दिए गए फॉर्मेट में किसी चिकित्सा अधिकारी का प्रमाणपत्र देना होगा।
सीट आवंटन
- सभी कोर्स में 85 फीसदी सीटें उन छात्रों के लिए होंगी जिन्होंने अपनी क्वालिफाइंग परीक्षा दिल्ली से पास की हो।
- सभी कोर्स में 15 फीसदी सीटें उन छात्रों के लिए होंगी जिन्होंने अपनी क्वालिफाइंग परीक्षा बाहरी राज्य से पास की हो।
- पत्राचार या ओपन स्कूल से पढ़े छात्रों के लिए स्थान का निर्धारण उनके स्टडी सेंटर की स्थिति के आधार पर होगा।
आरक्षण
- कुल सीटों में 15 फीसदी एससी, 7.5 फीसदी एसटी और 27 फीसदी सीटें ओबीसी (नन-क्रीमीलेयर) छात्रों के लिए आरक्षित होंगी। ओबीसी छात्रों को उचित जाति प्रमाणपत्र और आय प्रमाणपत्र जमा करना होगा।
- दिव्यांग छात्रों के लिए 3 फीसदी सीटें आरक्षित होंगी।
- 5 फीसदी सीटें रक्षा कर्मियों के परिजनों के लिए आरक्षित होंगी।
- 3 फीसदी सीटें दिल्ली सरकार के टेक्निकल इंस्टिट्यूट/आईटीआई में काम करने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी।
* आरक्षण और कोटे की विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
पार्ट टाइम इवनिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन शुल्क 950 रुपए + 30 रुपए (सर्विस टैक्स सहित) है। एक बार दिए जाने के बाद फीस वापस नहीं की जाएगी। अगर अभ्यर्थी एक से अधिक तरीके से फीस कर देता है तो कोई फीस रिफंड नहीं की जाएगी। फीस का भुगतान दिल्ली/एनसीआर/देश के किसी कॉर्पोरेशन बैंक के ई-चालान के जरिए ही किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें
पार्ट टाइम इवनिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन http://www.parttimedipdelhi.nic.in पर किया जा सकता है। सभी जरूरी जानकारी जमा करने के बाद ई-चालान का प्रिंट लें और शुल्क का भुगतान करें।
काउंसलिंग का शेड्यूल
विज्ञापन की तारीख: 12 जून और 26 जून 2016
वेबसाइट जारी: 13 जून 2016 (4 PM)
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ: 13 जून 2016 (4 PM)
ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख: 04 जुलाई 2016 (4 PM)
आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख: 13 जून से 4 जुलाई
प्रोविजनल/टेंटेटिव सूची जारी: 08 जुलाई
जानकारी में सुधार: 9 जुलाई से 10 जुलाई (हेल्प डेस्क पर)
अंतिम सूची जारी: 11 जुलाई
पहली काउंसलिंग का परिणाम: 14 जुलाई (02 PM)
इंस्टिट्यूट में एनरॉलमेंट: 15 जुलाई से 17 जुलाई (10 AM से 4 PM)
दूसरी काउंसलिंग (अगर जरूरी हो) का परिणाम: 20 जुलाई
इंस्टिट्यूट में एनरॉलमेंट: 21 जुलाई से 23 जुलाई (10 AM से 4 PM)
तीसरी काउंसलिंग(अगर जरूरी हो) का परिणाम: 26 जुलाई
इंस्टिट्यूट में एनरॉलमेंट: 27 जुलाई से 29 जुलाई (10 AM से 4 PM)
स्पॉट राउंड (अगर सीटें खाली हों) रिपोर्टिंग शेड्यूल की जानकारी और स्पॉट राउंड काउंसलिंग परिणाम: 04 अगस्त (2 PM)
जीबी पंत इंस्टिट्यूट में एनरॉलमेंट: 05 अगस्त (10 AM से 4 PM)
हेल्पडेस्क का पता:
G. B. Pant Institute of Technology,
Okhla III, New Delhi-110 020
Tel: 26826620, 26382073
E-mail :helpdesk@gbpit.ac.in
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
DEPARTMENT OF TRAINING AND TECHNICAL EDUCATION, PART TIME EVENING DIPLOMA COURSES, ITI, ITC, पार्ट टाइम इवनिंग डिप्लोमा, Admission