विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

यूजीसी ने यूनिवर्सिटी व कॉलेजों से कहा, कोर्स में सतर्कता, भ्रष्टाचार-रोधी जैसे विषयों को जोड़ें

यूजीसी ने यूनिवर्सिटी व कॉलेजों से कहा, कोर्स में सतर्कता, भ्रष्टाचार-रोधी जैसे विषयों को जोड़ें
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)
नई दिल्ली: केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से सुझाव के बाद यूजीसी ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को भ्रष्टाचार मिटाने के लिए नैतिकता, सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी जैसे विषयों को अपने कोर्सेज में शामिल करने की सलाह दी है।

केंद्रीय विश्वविद्यालयों के वीसी को एक पत्र में यूजीसी सचिव जसपाल एस संधू ने कहा है कि यह देखा गया कि स्कूलों और कॉलेज के छात्रों के बीच भ्रष्टाचार के बारे में जागरूकता की कमी है । इसका समाज पर विपरीत असर पड़ता है और पता नहीं होता कि इस पर कैसे और किनको शिकायत की जाए।

उन्होंने कहा है कि बच्चे नैतिकता के बारे में जानने को काफी उत्सुक रहते हैं कि कैसे भ्रष्टाचार और संबंधित मुद्दों से लड़ा जाए। साथ ही कहा कि उनके ज्ञान में इजाफे से भ्रष्टाचार से निपटने में बढ़ावा मिलेगा और चरित्र निर्माण में भी मदद मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vigilance, Anti-corruption, Curriculum, UGC, Universities, Colleges, यूजीसी, विश्वविद्यालय, कॉलेज, भ्रष्टाचार, सतर्कता