यूजीसी ने यूनिवर्सिटी व कॉलेजों से कहा, कोर्स में सतर्कता, भ्रष्टाचार-रोधी जैसे विषयों को जोड़ें

यूजीसी ने यूनिवर्सिटी व कॉलेजों से कहा, कोर्स में सतर्कता, भ्रष्टाचार-रोधी जैसे विषयों को जोड़ें

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)

नई दिल्ली:

केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से सुझाव के बाद यूजीसी ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को भ्रष्टाचार मिटाने के लिए नैतिकता, सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी जैसे विषयों को अपने कोर्सेज में शामिल करने की सलाह दी है।

केंद्रीय विश्वविद्यालयों के वीसी को एक पत्र में यूजीसी सचिव जसपाल एस संधू ने कहा है कि यह देखा गया कि स्कूलों और कॉलेज के छात्रों के बीच भ्रष्टाचार के बारे में जागरूकता की कमी है । इसका समाज पर विपरीत असर पड़ता है और पता नहीं होता कि इस पर कैसे और किनको शिकायत की जाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा है कि बच्चे नैतिकता के बारे में जानने को काफी उत्सुक रहते हैं कि कैसे भ्रष्टाचार और संबंधित मुद्दों से लड़ा जाए। साथ ही कहा कि उनके ज्ञान में इजाफे से भ्रष्टाचार से निपटने में बढ़ावा मिलेगा और चरित्र निर्माण में भी मदद मिलेगी।