विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2017

वॉट्सएप पर लीक हुए 9वीं और 11वीं के एग्‍जाम पेपर, बोर्ड ने रद्द की परीक्षा

वॉट्सएप पर लीक हुए 9वीं और 11वीं के एग्‍जाम पेपर, बोर्ड ने रद्द की परीक्षा
नई दिल्‍ली: मध्यप्रदेश में कक्षा नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं दोबारा कराई जाएंगी. लोक शिक्षण संचालनालय ने गुरुवार रात जारी एक बयान में दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द किए जाने की जानकारी दी. लोक शिक्षण के आयुक्त नीरज दुबे ने एक बयान में बताया कि सतना जिले के अमरपाटन से वॉट्सएप पर कक्षा नौवीं और 11वीं के कुछ विषयों के प्रश्न-पत्र लीक होने की शिकायतें मिली थीं.

जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर इन कक्षाओं की अब तक हुई सभी परीक्षाएं और आगे होने वाली सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं. परीक्षाओं की अगली तिथि बाद में जारी की जाएगी.

राज्य में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं चल रही थीं. नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा नहीं होतीं, लेकिन एक समान प्रश्न-पत्रों के जरि ये परीक्षाएं प्रदेशव्यापी कराई जाती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Exam, Board Exam, Madhya Pradesh, MP Board, 9th Exam, 11th Exam, मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश एग्जाम, परीक्षा रद्द
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com