14 नवंबर को देश ने बाल दिवस सेलिब्रेट किया था. बाल दिवस और पंडित नेहरू की जंयती को मनाने के लिए गूगल ने डूडल (Google Doodle) पेश किया था जिसे एक 7 साल की बच्ची ने बनाया था. गुरुग्राम की दूसरी क्लास में पढ़ने वाली लड़की दिव्यांशी सिंघल (Divyanshi Singhal) ने 'Doodle 4 Google' नाम की एक प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया जिसके चलते गूगले ने उनकी आर्ट को गूगल पर दिखाया. दिव्यांशी ने अपने डूडल में पेड़-पौधों को चलते हुए दिखाया है और इसका नाम दिया है 'वॉकिंग ट्री' (Walking Tree). दिव्यांशी सिंघल ने पेड़ों के काटे जाने पर कहा, ''जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो मुझे उम्मीद है कि दुनिया के पेड़ चलने लगेंगे और उड़ने लगेंगे. उन्हें काटे जगह को आसानी से खाली किया जा सकेगा. वनों की कटाई कम से कम होगी और इंसान बड़े आराम से पेड़ों और उनके दोस्तों से किसी दूसरी जगह जाने को कह सकेंगे.
"When I grow up, I hope the world's trees can walk or fly. The land could be cleared without making them die,” says Divyanshi Singhal, winner of the 2019 #DoodleforGoogle contest in India.
— Google Doodles (@GoogleDoodles) November 13, 2019
Learn more about her #GoogleDoodle titled “The Walking Tree” → https://t.co/GtjCfYmW1R pic.twitter.com/OmudPaSgyO
जब उनसे पूछा गया कि उन्हें इतना अच्छा आईडिया कैसे आया तो उन्होंने कहा, ''जब मैं अपनी दादी से मिलने गई, तो उनके घर के आसपास के पेड़ों को कटते हुए देखकर मुझे बहुत दुख हुआ. इसलिए मैंने सोचा कि अगर पेड़ चल सकते या उड़ सकते, तो हमें उन्हें काटना नहीं पड़ेगा.'' इस साल ''Doodle for Google'' ज्यूरी में राजीव चिलाका (छोटा भीम के क्रिएटर और ग्रीन गोल्ड एनीमेशन के सीईओ), प्राजक्ता कोली (यूट्यूबर), ‘नेहा की डूडल' फेम नेहा शर्मा और गूगल डूडल की टीम शामिल थी.
बता दें कि हर साल गूगल भारत के 1 से 5 कक्षा तक के बच्चों के लिए गूगल 4 डूडल नाम की प्रतियोगिता कराता है. इसमें जीतने वाले बच्चे (नेशनल विनर) को 5 लाख की कॉलेज स्कॉलरशिप और 2 लाख टेक्नोलॉजी पैकेज दिया जाता है. ये पूरी स्कॉलरशिप बच्चे के स्कूल को दी जाती है. इसके साथ ही बच्चे को सर्टिफिकेट/ट्रोफी और गूगल ऑफिस में भी घुमाया जाता है.
अन्य खबरें
Children's Day: गुरुग्राम की दिव्यांशी सिंघल को इस तस्वीर के लिए Google देगा 7 लाख की स्कॉलरशिप
पंजाब के युवक को मिलेगा विशेष राष्ट्रीय पुरस्कार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं