विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2019

आज ही के दिन राम प्रसाद बिस्‍मिल, अशफाक उल्‍ला खान और ठाकुर रोशन सिंह ने देश के लिए चूम लिया था मौत का फंदा

स्वतंत्रता सेनानियों राम प्रसाद बिस्‍मिल (Ram Prasad Bismil), अशफाक उल्‍ला खान (Ashfaqulla Khan) और ठाकुर रोशन सिंह (Roshan Singh) को 1927 में 19 दिसंबर के दिन ही फांसी दी गई थी.

आज ही के दिन राम प्रसाद बिस्‍मिल, अशफाक उल्‍ला खान और ठाकुर रोशन सिंह ने देश के लिए चूम लिया था मौत का फंदा
राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह
नई दिल्‍ली:

भारत को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्‍योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों राम प्रसाद बिस्‍मिल (Ram Prasad Bismil), अशफाक उल्‍ला खान (Ashfaqulla Khan) और ठाकुर रोशन सिंह (Roshan Singh) को 1927 में 19 दिसंबर (19 December) के दिन ही फांसी दी गई थी. इस दिन को शहादत दिवस (Balidan Diwas) के रूप में मनाया जाता है. आजादी के इन मतवालों को काकोरी कांड को अंजाम देने के लिए फांसी पर चढ़ाया गया था.

19 तारीख को हमारे देश के इतिहास में एक और बड़ी घटना दर्ज है. वर्ष 1961 में 19 दिसम्बर के दिन ही भारतीय सेना ने गोवा को 450 साल के पुर्तगाली साम्राज्य से आजाद कराया था. ‘ऑपरेशन विजय' के तहत भारतीय सैनिकों ने गोवा में प्रवेश किया था. इस ऑपरेशन की शुरूआत 18 दिसम्बर, 1961 को की गई थी और 19 दिसम्बर को पुर्तगाली सेना ने आत्मसमर्पण किया था.

देश-दुनिया के इतिहास में 19 दिसम्बर की तारीख में दर्ज महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1842: अमेरिका ने हवाई को प्रांत के रूप में मान्यता दी.

1927: महान स्वतंत्रता सेनानियों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह को अंग्रेजों ने फांसी दी.

1931: जोसफ ए लियोंस आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने.

1934: प्रतिभा पाटिल का जन्म, जो बाद में चलकर भारत की 12वीं राष्ट्रपति बनीं.

1961: गोवा को पुर्तगाल की गुलामी से आजादी मिली.

2007: टाइम पत्रिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘पर्सन ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा.

2012: पार्क ग्युन हे दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com