Xiaomi पार्टनरशिप में शुरू करेगी कई वित्तीय सेवाएं.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi को भारत में जल्द ही नए अवतार में देखा जा सकेगा. कंपनी ने देश में वित्तीय सेवाओं में प्रवेश करने का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि वो भारत में साझेदारों के जरिए कई तरह की वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगी. इसके तहत शाओमी भारत में भुगतान, ऋण और बीमा के क्षेत्र में कई तरह की वित्तीय सेवाएं प्रदान करने की अपनी कोशिश के तहत गोल्ड लोन, क्रेडिट लाइन कार्ड और बीमा उत्पाद पेश करेगी. शाओमी की भारतीय इकाई के प्रमुख मनु जैन ने यह जानकारी दी.
कई बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के साथ करेगी पार्टनरशिप
कंपनी नई वित्तीय सेवाएं शुरू करने के लिए कई बैंकों और संस्थानों के साथ पार्टनरशिप कर रही है. उन्होंने कहा कि ये वित्तीय सेवाएं Axis Bank, IDFC Bank, आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड, StashFin, Money View, Early Salary और क्रेडिट विद्या जैसे संगठनों के साथ साझेदारी में पेश की जाएंगी.
Mi Credit पर दिखा था अच्छा रिस्पॉन्स
मनु जैन ने कहा कि एक लाख रुपये तक के व्यक्तिगत ऋण के लिए क्यूरेटेड मार्केटप्लेस 'एमआई क्रेडिट' को लेकर 2019 में बहुत उत्साह देखा गया और एक लाख से अधिक ऋण पहले ही वितरित किए जा चुके हैं. हालांकि जैसे ही महामारी की मार पड़ी, उसके ऋणदाता भागीदारों ने पीछे हटना शुरू कर दिया.
उन्होंने कहा, 'गुजरी तिमाहियों में एमआई क्रेडिट या एमआई फाइनेंशियल सर्विसेज के भविष्य के बारे में दोबारा विचार किया गया. हम अब फिर से इस विशेष मंच को विकसित कर रहे हैं. वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही की तुलना में 2020-21 की पहली तिमाही में हमने 95 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही की तुलना में 2020-21 की पहली तिमाही में हमने 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)