खास बातें
- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एसएस पलानिमणिकम ने मंगलवार को कहा कि सरकार बजट सत्र में विदेशों में जमा काले धन पर श्वेत पत्र ला सकती है।
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एसएस पलानिमणिकम ने मंगलवार को कहा कि सरकार बजट सत्र में विदेशों में जमा काले धन पर श्वेत पत्र ला सकती है।
मंत्री ने राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में कहा, "बजट सत्र में श्वेत पत्र लाया जा सकता है।" उन्होंने कहा कि विदेश में जमा काले धन की मात्रा का अनुमान लगाने के लिए सरकार ने एक अध्ययन शुरू किया है। उन्होंने कहा कि यह अध्ययन सितम्बर 2012 तक पूरा होगा।
उनके मुताबिक अध्ययन तीन सरकारी संस्थाएं अलग-अलग कर रही हैं। ये संस्थाएं हैं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फायनेंस एंड पोलिसी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फायनेंस मैनेजमेंट और नेशनल काउंसिल फॉर अप्लायड इकनॉमिक रीसर्च।