फॉक्सवैगन ने पोर्शे के प्रमुख को नया सीईओ नामित किया

फॉक्सवैगन ने पोर्शे के प्रमुख को नया सीईओ नामित किया

फॉक्सवैगन के नए सीईओ मैथियास म्यूलर (फाइल फोटो)

बर्लिन:

फॉक्सवैगन के निदेशक मंडल ने समूह की पोर्शे इकाई के प्रमुख मैथियास म्यूलर को नया सीईओ नामित किया है। पर्यवेक्षक बोर्ड की बैठक में यह नियुक्ति ऐसे समय में की गई जब इसी सप्ताह पूर्व सीईओ मार्टिन विंटरकोर्न ने कंपनी में घोटाले के मद्देनजर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

62-वर्षीय म्यूलर ने लोगों का विश्वास दोबारा हासिल करने के लिए सब कुछ करने का वादा किया। उन्होंने कहा, हमें अपनी जिम्मेदारी का एहसास है। हालांकि 'लापरवाही, गति से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।' म्यूलर ने कहा कि कंपनी अधिक सख्त अनुपालन के नियम लागू करेगी। उन्होंने फाक्सवैगन को और भी मजबूत कंपनी बनाने का वादा किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों फॉक्सवैगन ने यह स्वीकार किया था कि अमेरिका में 4,82,000 डीजल कारों में उत्सर्जन परीक्षण को चकमा देने वाले सॉफ्टवेयर लगे हैं। उसने कहा था कि दुनियाभर में 1.1 करोड़ कारों में यह सॉफ्टवेयर लगा है।