2200 नई नौकरियां, ग्रेटर नोएडा यूनिट में वीवो करेगी भर्तियां

2200 नई नौकरियां, ग्रेटर नोएडा यूनिट में वीवो करेगी भर्तियां

प्रतीकात्मक तस्वीर

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो अपनी ग्रेटर नोएडा यूनिट में 2,200 से अधिक रोजगार का सृजन करेगी। इस महीने के अंत तक यहां पर कामकाज शुरू हो जाएगा।

कंपनी ने इस असेंबलिंग इकाई के पहले चरण में 125 करोड़ रुपए का निवेश किया है जिसकी क्षमता 10 लाख फोन प्रतिमाह होगी। वीवो ग्लोबल के सीएमओ और भारतीय परिचालन के मुख्य कार्यकारी एलेक्स फेंग ने कहा- इस महीने के अंत तक हमारी ग्रेटर नोएडा की असेंबलिंग इकाई परिचालन में आएगी जिससे कारखाने में 2,000 और प्रबंधन स्तर पर करीब 200 लोगों के लिए रोजगार पैदा होगा।’

कंपनी ने इस इकाई के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति शुरू कर दी है। फेंग ने कहा कि निवेश के कई चरण हैं और असेंबलिंग के पहले चरण में कंपनी ने 125 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फेंग ने कहा, ‘दूसरे चरण में अनुसंधान एवं विकास और विनिर्माण के लिए अगले साल की शुरुआत में निवेश किया जाएगा। हमें अभी इसकी पहचान करनी है कि हमें कितना निवेश करना है।’ लेनोवो, जियोनी, माइक्रोमैक्स और इंटेक्स समेत कई भारतीय और अंतरराष्ट्रीय हैंडसेट कंपनियों ने भारत में परिचालन शुरू कर दिया है जबकि कई अन्य ने इसमें रुचि दिखाई है।