यह ख़बर 25 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

विजय माल्या अरबपतियों की जमात से बाहर

खास बातें

  • शराब और विमानन कारोबार में शामिल चर्चित भारतीय उद्यमी विजय माल्या अरबपतियों की बिरादारी से बाहर हो गए हैं। माल्या की एयरलाइंस कंपनी किंगफिशर की बुरी हालत के चलते उनकी बाजार हैसियत एक अरब डॉलर से कम हो गई है।
न्यूयॉर्क:

शराब और विमानन कारोबार में शामिल चर्चित भारतीय उद्यमी विजय माल्या अरबपतियों की बिरादारी से बाहर हो गए हैं। माल्या की एयरलाइंस कंपनी किंगफिशर की बुरी हालत के चलते उनकी बाजार हैसियत एक अरब डॉलर से कम हो गई है।

व्यावसायिक जगत की प्रतिष्ठित पत्रिका 'फोर्ब्स' की भारतीय अमीरों की गुरुवार को जारी सूची में माल्या का स्थान 73वां है, जिनके पास 80 करोड़ डॉलर (करीब 4,285 करोड़ रुपये) की संपत्ति है, जबकि पिछले साल उनके पास 1.1 अरब डॉलर की संपत्ति थी और वह 49वें स्थान पर थे।

हालांकि माल्या का स्थान जेट एयरवेज के नरेश गोयल से ऊपर है, जिन्हें 'फोर्ब्स' की सूची में 94वां स्थान मिला है और उनके पास 60 करोड़ डॉलर की संपत्ति है। पत्रिका ने कहा, अच्छे वक्त के बादशाह (माल्या) के लिए हाल के दिनों में बुरे वक्त के अलावा कुछ नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उनकी किंगफिशर एयरलाइंस के बारे में माना जाता है कि वह दो अरब डॉलर के ऋण में डूबी है और भारतीय नियामक की उड़ान से जुड़ी चिंता पर ध्यान देने में असमर्थ होने के कारण कंपनी का लाइसेंस मध्य अक्टूबर में निलंबित हो गया।