पेरिस जलवायु समझौते पर हस्ताक्षर से नए बाजार खुलेंगे : अमेरिका

पेरिस जलवायु समझौते पर हस्ताक्षर से नए बाजार खुलेंगे : अमेरिका

प्रतीकात्मक फोटो

वाशिंगटन:

जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते पर इस सप्ताह न्यूयॉर्क में हस्ताक्षर से ऊर्जा दक्षता नवोन्मेष के लिए नए बाजार खुलेंगे, जिसका अमेरिकी कंपनियों का नेतृत्व है। यह बात व्हाइट हाउस ने कही।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, इससे ऊर्जा दक्षता नवोन्मेष के लिए बाजार खुलेगा जिसमें अमेरिकी कंपनियों का नेतृत्व है। इस सप्ताह न्यूयॉर्क में होने वाले आयोजन में अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के मौजूद रहने की उम्मीद है।

अर्नेस्ट ने कहा, यह अमेरिकी नेतृत्व की एक और मिसाल है कि कुछ बड़े देशों के साथ कई देश अमेरिका के जलवायु परिवर्तन और कार्बन प्रदूषण के निपटने की गंभीर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका अमेरिकियों की भावी पीढ़ियों के लिए दीर्घकालिक फायदा होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)