कल लॉन्च होने जा रहा है Nexus Select Trust का REIT IPO, 3200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

Upcoming IPOs in April 2023: नेक्सस सिलेक्ट आरईआईटी आईपीओ (Nexus Select REIT IPO) का साइज 3,200 करोड़ रुपये है, जिसमें 1,400 करोड़ रुपये यूनिट तक का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा.

कल लॉन्च होने जा रहा है Nexus Select Trust का REIT IPO, 3200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

Nexus Select का IPO भारत का पहला रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) IPO होगा.

नई दिल्ली:

Nexus Select REIT IPO: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) द्वारा स्पांसर नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trus) कल यानी 9 मई को अपने एक रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) का इनीशीयल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च करने जा रहा है. इस अपकमिंग आईपीओ (Upcoming IPO In May 2023) के जरिये कंपनी की योजना 3,200 करोड़ रुपये तक जुटाने की है. आपको बता दें कि यह भारत का पहला आरईआईटी (REIT) IPO होगा, जो रेंट यील्डिंग करने वाली रिटेल रियल एस्टेट रियल एस्टेट एसेट द्वारा समर्थित है. इस समय स्टॉक एक्सचेंज में तीन लिस्टेड आरईआईटी हैं, लेकिन ये सभी ऑफिस एसेट द्वारा समर्थित हैं.

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने अपने आईपीओ ( Nexus Select Trust IPO) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI)  पास दस्तावेज जमा किए हैं. जिसके मुताबिक, इस पब्लिक इश्यू का साइज  3,200 करोड़ रुपये है, जिसमें 1,400 करोड़ रुपये यूनिट तक का फ्रेश इश्यू,1,800 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल यानी ओएफएस (OFS) शामिल हैं. नेक्सस सेलेक्ट ने आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति यूनिट तय किया  है. यह इश्यू कल सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 11 मई को बंद होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले नेक्सस सिलेक्ट (Nexus Select IPO) ने अपने प्रस्तावित आरईआईटी पब्लिक इश्यू से 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई थी. पिछले साल नवंबर में, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने सेबी के पास अपने रिटेल आरईआईटी पब्लिक इश्यू (Nexus Select REIT IPO) लॉन्च करने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया था.