केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया.
नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि पिछले 68 साल में देश में 74 एयरपोर्ट स्थापित हुए थे, लेकिन पिछले 9 साल में हमने 74 अतिरिक्त एयरपोर्ट स्थापित किए हैं जिसमें एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट आदि शामिल हैं.सिंधिया ने कहा कि हमने नंबर को डबल कर दिया है 74 से 148.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा टारगेट है अगले 3 से 4 साल में हम एयरपोर्ट की संख्या को 200 तक पहुंचाने की कोशिश करें. हमने एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के लिए एक लाख करोड़ रुपए के निवेश की योजना भी तैयार की है जिसमें सरकारी और निजी निवेश शामिल हैं. उनका कहना है कि अभी देश में छह मेट्रो की कुल कैपेसिटी 22 करोड़ पैसेंजर्स को हैंडल करने की है.
जब जेवर और नवी मुंबई एयरपोर्ट तैयार हो जाएंगे तो अगले 3 से 4 साल में हमारे मेट्रो की पैसेंजर को हैंडल करने की कैपेसिटी 42 करोड़ तक की उम्मीद है.
गौरतलब है कि आज ही पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर संबोधन में पीएम मोदी ने भी देश के आधारभूत ढांचे में बदलाव किए जाने की बात कही है.
इंफ्रास्ट्रक्चर तेज़ विकास का आधार : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बताया कि आज भारत में हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर के काम की पूरी दुनिया में बहुत चर्चा हो रही है. उनका कहना है कि यही इंफ्रास्ट्रक्चर जीवन आसान बनाता है. यही इंफ्रास्ट्रक्चर तो रोज़गार के अवसर बनाता है. यही इंफ्रास्ट्रक्चर तेज़ विकास का आधार है. यही इंफ्रास्ट्रक्चर गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी, ऐसे हर वंचित को सशक्त करता है. पीएम मोदी ने आगे कहा, इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के इस काम से सबसे अधिक लाभ अगर किसी को हुआ है तो वह पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत है.